Advertisement

मुंबई में लाखों का नकली मैगी मसाला और एवरेस्ट मसाला जब्त, सूरत की फैक्ट्री से जुड़े तार 

मुंबई के भिवंडी शांति नगर पुलिस ने लाखों रुपये की कीमत का डुप्लीकेट मैगी मसाला और एवरेस्ट मसाला जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस गोरखधंधे के तार गुजरात की सूरत की एक फैक्ट्री से जुड़ रहे हैं. फैक्ट्री मालिक को भी पुलिस ने नोटिस दिया है. 

फर्जी मैगी और एवरेस्ट मसालों को बरामद करती पुलिस की टीम. फर्जी मैगी और एवरेस्ट मसालों को बरामद करती पुलिस की टीम.
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 24 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:46 PM IST

अगर आप मैगी मसाला या एवरेस्ट मसाला खाने के शौकीन हैं या इन मसालों का इस्तेमाल आप अपने घर में करते है, तो ये खबर आप के लिए है. इन मसालों का उपयोग करने से पहले एक बार ये जरूर पता कर लें कि जिन मसालों का आप उपयोग कर रहे हैं, तो वहीं नकली तो नहीं हैं. जी हां, इस तरह का एक बड़ा खुलासा मुंबई से सटे भिवंडी की शांति नगर पुलिस ने किया है.

Advertisement

फैक्ट्री में छापेमारी कर पुलसि ने लाखों रुपए के डुप्लीकेट मैगी मसाला और एवरेस्ट मसाला को जब्त किया गया है. साथ ही मामले में लिप्त दो आरोपी भी गिरफ्तार किया गया है. सबसे पहले इस डुप्लीकेट मसालों के आने की एक खबर भिवंडी पुलिस को 17 मई की को मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डुप्लीकेट मसालों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें- डोंबिवली ब्लास्ट केस: ठाणे पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को नासिक से हिरासत में लिया, मृतकों की संख्या हुई 13

सूरत की फैक्ट्री में बन रहे थे नकली मसाले 

शांतिनगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विनायक गायकवाड़ ने बताया कि मसालों के इस गोरखधंधे को लेकर एवरेस्ट कंपनी की ओर से केस दर्ज कराया गया था. बताया गया था कि इनके हुबहु नाम और पैकिंग कर एवरेस्ट के नाम से मार्केट में डुप्लीकेट मसाले लाकर बेचा रहा है. इस पर कार्यवाही करते हुए दो लोग डुप्लीकेट मसालों के साथ धरे गए. 

Advertisement

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में गहराई से जांच करने पर पता चला कि नकली और डुप्लीकेट इन ब्रांडेड मसालों को बनाने के तार सूरत में स्थित एक फैक्ट्री से जुड़े हैं. इसी फैक्ट्री में इन डुप्लीकेट मसालों को बनाने का गोरखधंधा चलता था. जानकारी मिलने के बाद भिवंडी पुलिस सूरत पहुंची और संबंधित फैक्ट्री पर छापा मारा.

पुलिस ने यहां से लाखों रुपये के डुप्लीकेट ब्रांडेड मसाले और मसाला बनाने वाली मशीन को जब्त कर लिया. साथ ही फैक्ट्री को मालिक को भी पुलिस ने नोटिस जारी किया है. मैगी और एवरेस्ट मसाले के इस गोरखधंधे में और कितनी कड़ियां जुड़ी हो सकती हैं, इसको लेकर भिवंडी पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है. 

(इनपुट- विक्रांत चौहान)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement