Advertisement

मां-बाप चाहते थे बेटा बने पुलिस अफसर, वो खरीद लाया वर्दी, कहानी सुन चकरा गई पुलिस

महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में तैनात एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी वाशिंद रेलवे स्टेशन पर थी. इसी दौरान उसकी नजर एक वर्दीधारी युवक पर पड़ी, जो प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची सीएसटी ट्रेन के जनरल डिब्बे में खड़ा था. पुलिसकर्मी को शक हुआ तो उससे पूछताछ की, इसमें वो गोल-मोल जवाब देने लगा.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
मिथिलेश गुप्ता
  • कल्याण ,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:52 AM IST

महाराष्ट्र में कल्याण से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. माता-पिता का सपना था कि बेटा पुलिसवाला बने. इसी सपने को साकार करने के लिए एक युवक ने ऐसा झूठ बोला, जिसका पर्दाफाश होने पर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच हो रही है.

दरअसल, कल्याण रेलवे पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिसकर्मी खाड़े की ड्यूटी वाशिंद रेलवे स्टेशन पर थी. इसी दौरान उसकी नजर एक वर्दीधारी युवक पर पड़ी, जो प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची सीएसटी ट्रेन के जनरल डिब्बे में खड़ा था. खाड़े को शक हुआ तो युवक से पूछताछ की, इस पर युवक गोल-मोल जवाब देने लगा.

Advertisement

पुलिसकर्मी ने लड़के को ट्रेन से उतारने की कोशिश की

पुलिसकर्मी ने युवक को ट्रेन से उतारने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रेन चल दी. इस पर पुलिसकर्मी ने खडवली रेलवे स्टेशन की पुलिस से संपर्क किया. संपर्क न होने पर रेलवे पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और आरपीएफ महिला जवान की मदद से युवक को ट्रेन से उतारा गया.

लड़के की कहानी सुनकर पुलिस भी चकरा गई

ट्रेन से उतारने के बाद पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की. इस पर युवक ने बताया कि वह नासिक जिले के खंबाले, सिन्नर के भोकानी गांव का रहने वाला है, वह 12वीं में पढ़ता है. इसके बाद पूछताछ में जो कहानी सामने आई, उसे सुनकर पुलिस भी चकरा गई. 

'एक साल पहले अपने माता-पिता को बताया था'

युवक ने बताया कि माता-पिता चाहते थे कि मैं पुलिसकर्मी बनूं, इसलिए एक साल पहले अपने माता-पिता को बताया था कि राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) में नौकरी मिल गई है, जिसकी ट्रेनिंग चल रही है. इसके बाद से वो पुलिस की वर्दी पहनकर रेलवे के महिला कोच में सफर करता था, साथ ही वर्दी पहनकर सैल्यूट करता था. फिलहाल रेलवे पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement