
महाराष्ट्र के पालघर इलाके में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 1.19 बजे आए इस भूकंप की तीव्रता 2.8 आंकी गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी.
भूकंप के चलते किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. पिछले हफ्ते भी पालघर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. बीते शुक्रवार को आए भूकंप की तीव्रता 3.1 आंकी गई थी.
पालघर में शुक्रवार देर रात 12.26 बजे भूकंप के झटके लगे थे. इसमें भी किसी प्रकार की कोई घटना सामने नहीं आई. पालघर के साथ जम्मू-कश्मीर में भी झटके आए थे. कटरा, जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में भूकंप महसूस किए गए थे.
पिछले हफ्ते तिब्बत और नेपाल के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके आए थे. तिब्बत के झियांग क्षेत्र में 6.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. भूकंप का झटका इतना तेज था कि इसे नेपाल के कई इलाकों में भी महसूस किया गया.