Advertisement

पुणे में 150 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, पांच घायल

पुणे के वरंधा घाट में एक इको कार करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग बुरी तरह घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक तेज मोड़ पर वाहन चालक गाड़ी पर कंट्रोल नहीं रख पाया जिस वजह से ये हादसा हुआ है.

खाई में गिरी कार, एक की मौत खाई में गिरी कार, एक की मौत
अभिजीत करंडे
  • पुणे,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

पुणे के वरंधा घाट में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक इको कार 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार महाड से भोर की ओर आ रही थी. भोर तालुका के उम्बरदेवी जंक्शन के पास वाहन चालक गाड़ी से कंट्रोल खो बैठा और सीधे खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, रेस्क्यू टीम और भोर पुलिस मौके पर पहुंची.

Advertisement

रेस्क्यू टीम ने खाई में फंसे मृतक और घायलों को बाहर निकाला. घायलों को तत्काल भोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, पांचों घायलों में से दो की हालत बेहद गंभीर है.

घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों ने सहायता पहुंचाई और पुलिस और रेस्क्यू टीम को हादसे की सूचना दी. बता दें कि वरंधा घाट जैसे घुमावदार और ऊंचाई वाले क्षेत्र में वाहन चलाना हमेशा जोखिमभरा रहा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घाट पर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और बैरिकेड्स लगाने की मांग की है. 

भोर पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, वाहन चालक ने घुमावदार मोड़ पर वाहन से कंट्रोल खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले व्यक्ति का परिवार सदमे में है. 

Advertisement


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement