Advertisement

छगन भुजबल पर शिकंजा, ED ने भेजा समन

इस मामले में पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने छगन भुजबल के बेटे पंकज भुजबल से लंबी पूछताछ की थी.

ED के निशाने पर छगन भुजबल का परिवार ED के निशाने पर छगन भुजबल का परिवार
अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

महाराष्ट्र सदन घोटाले मामले में एनसीपी नेता छगन भुजबल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छगन भुजबल के खिलाफ समन जारी किया है. ईडी ने भुजबल को अगले हफ्ते पूछताछ के बुलाया है.

घेरे में भुजबल परिवार
इस मामले में पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने छगन भुजबल के बेटे पंकज भुजबल से लंबी पूछताछ की थी. यही नहीं, छगन भुजबल के भतीजे और पूर्व सांसद समीर भुजबल की इस मामले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है. तभी से छगन भुजबल से फिर पूछताछ की आशंका जताई जा रही थी.

Advertisement

सबूत की तलाश जारी
निदेशालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सबूत की तलाश में पिछले दिनों करीब एक दर्जन परिसरों में छापे मारे थे, जिसमें छगन भुजबल, पंकज, समीर और कुछ अन्य की संपत्ति और कार्यालय शामिल हैं.

ACB ने दायर की चार्जशीट
वहीं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने महाराष्ट्र सदन घोटाले मामले में छगन भुजबल समेत 17 आरोपियों के खिलाफ पिछले महीने चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इसमें भुजबल के बेटे पंकज और भतीजे समीर को भी आरोपी बनाया गया है.

आरोपों पर भुजबल की सफाई
हालांकि महाराष्ट्र सदन घोटाले मामले में छगन भुजबल ने अपनी सफाई में कहा था कि सभी फैसले तत्कालीन मुख्यमंत्री की सहमति से लिये गए थे. उनके परिवार को बेवजह इस मामले में घसीटा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement