Advertisement

राहुल गांधी की यात्रा का इफेक्ट, MVA का गणित और जमीनी समीकरण... कांग्रेस ने महाराष्ट्र को ऐसे साधा

मराठवाड़ा में भी कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने पुराने गढ़ पर फिर से कब्जा किया है. नांदेड में चुनाव से ठीक पहले दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने पाला बदला और बीजेपी में चले गए थे. हालांकि, नांदेड़ सीट पर भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. करीब 15 साल बाद लातूर सीट पर भी कांग्रेस ने जीत हासिल की है.

महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चुनाव में खासा असर दिखा. महाराष्ट्र में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चुनाव में खासा असर दिखा.
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में अप्रत्याशित नतीजे आए और कांग्रेस सबसे बड़े गेनर के रूप में उभरी है. कांग्रेस ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उसमें से 13 सीटों पर जीती है. इसके साथ-साथ सांगली सीट पर भी कांग्रेस के बागी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. ये सीट गठबंधन में शिवसेना (उद्धव) को मिली थी. कहा जा सकता है कि राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी परफॉर्मर के तौर पर उभरी है. उसके बाद बीजेपी और उद्धव गुट ने 9-9 सीटें हासिल की हैं. तीसरे नंबर पर शरद पवार की पार्टी ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. शिंदे गुट ने सात सीटों पर कब्जा किया है. एक सीट पर अजित पवार गुट के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है.

Advertisement

महाराष्ट्र में आम चुनाव के दौरान सांगली सीट खूब चर्चा में रही. इस सीट पर महाविकास अघाड़ी (MVA) में सहयोगी दोनों दल शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और कांग्रेस दोनों दावेदारी कर रहे थे. सीट शेयरिंग में ये सीट उद्धव गुट को मिली तो कांग्रेस से बागी होकर विशाल प्रकाशबापू पाटिल ने निर्दलीय ताल ठोक दी. प्रचार के दौरान जब विशाल पर एक्शन के लिए दबाव बनाया गया तो कांग्रेस ने कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया था. 4 जून को जब नतीजे आए तो विशाल ने बंपर जीत हासिल की. सांगली में कांग्रेस की मदद से ही विशाल चुनाव जीते हैं. जबकि यहां शिवसेना (उद्धव गुट) उम्मीदवार तीसरे नंबर पर आया है.

महाराष्ट्र में 13 सीटें जीतकर एक नंबर बन गई कांग्रेस

बताते चलें कि इससे पहले 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस महाराष्ट्र में पूरी तरह लड़खड़ा गई थी. 2014 में कांग्रेस ने सिर्फ 2 सीटें जीती थीं. 2019 में मात्र एक सीट हासिल कर पाई थी. लेकिन इस बार 2024 के चुनाव में कांग्रेस 13 सीटों जीतकर राज्य में नंबर वन पार्टी बन गई है. कांग्रेस के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि जिन सीटों पर अब तक वो लचर प्रदर्शन कर रही थी, वहां अबकी बार बीजेपी को हराया है. ज्यादातर सीटों पर बीजेपी बनाम कांग्रेस के बीच ही मुकाबला देखा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में क्या बदलेगा सियासी गणित? शरद पवार के संपर्क में अजित गुट के 10-12 MLA

विदर्भ में दिखा कांग्रेस का दबदबा

विदर्भ की सभी सीटें खासकर आदिवासी बेल्ट में गढ़चिरौली, चिमूर, चंद्रपुर, भंडारा गोंदिया, अमरावती में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. रामटेक जैसी सीट भी कांग्रेस ने कई सालों बाद जीती है. वर्धा जैसी सीट पर कांग्रेस की मदद से एनसीपी (शरद पवार) का उम्मीदवार चुनाव जीत पाया है. 

मराठवाड़ा में भी कांग्रेस ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

मराठवाड़ा में भी कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और अपने पुराने गढ़ पर फिर से कब्जा किया है. नांदेड में चुनाव से ठीक पहले दिग्गज नेता अशोक चव्हाण ने पाला बदला और बीजेपी में चले गए थे. हालांकि, नांदेड़ सीट पर भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. करीब 15 साल बाद लातूर सीट पर भी कांग्रेस ने जीत हासिल की है. जालना जैसी चर्चित सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार कल्याण वैजिनाथराव काले ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल का कब्जा था और वो कभी यहां से चुनाव नहीं हारे थे.

दूसरी खुशखबरी ये है कि कांग्रेस ने अपनी परंपरागत सीट नंदुरबार में भी जबरदस्त जीत दर्ज की है. पिछले चुनावों में यहां कांग्रेस के हारने पर सभी ने आश्चर्य जताया था. नंदुरबार में बीजेपी 2014 और 2019 में बड़े अंतर से चुनाव जीती थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में PM मोदी की 19 रैलियां, रोड शो भी... फिर भी हार गए NDA के 15 कैंडिडेट्स

महाराष्ट्र में राहुल गांधी की यात्राओं का भी दिखा असर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी नांदेड, लातूर और नंदुरबार सीटों पर प्रचार करने पहुंची थीं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा का भी महाराष्ट्र में असर देखने को मिला है. ये दोनों यात्राएं जहां-जहां से गुजरी हैं, वहां कांग्रेस के परफॉर्मेंस में भी असर दिखा है. कांग्रेस का लगभग 95% स्ट्राइक रेट रहा है. जैसे मराठवाड़ा में विदर्भ की नांदेड़, लातूर, अमरावती या फिर जालना की सीट हो... जहां से भारत जोड़ो यात्रा गुजरी थी, वहां पर कांग्रेस को जीत मिली है. इसके अलावा, भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी जिन इलाकों से गुजरे थे, उसमें नंदुरबार सीट से जुड़ा इलाका था. यहां भी कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. धुले में भी कांग्रेस जीती है. आदिवासी बहुल्य डिंडोरी सीट पर भी एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार ने कांग्रेस की मदद से चुनाव जीता है.

कांग्रेस की मदद से जीते शरद पवार और उद्धव गुट के उम्मीदवार

नासिक की सीट पर भी कांग्रेस और शरद पवार गुट की मदद से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. भिवंडी की सीट भी कांग्रेस की मदद से एनसीपी (शरद पवार) उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. यहां से भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकली थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बीड से जीते शरद पवार गुट के कैंडिडेट बजरंग सोनवणे, मराठा एक्टिविस्ट मनोज जरांगे से की मुलाकात

मुंबई में भी लगातार दो चुनाव हारने के बाद कांग्रेस ने जीत हासिल की है. यहां शिवसेना का वोट कांग्रेस को ट्रांस्फर हुआ है. फिलहाल, माना जा रहा है कि कांग्रेस की परफॉर्मेंस में जबरदस्त सुधार होने से पार्टी विधानसभा चुनाव में भी दमखम से उतरेगी और अपने गठबंधन में ज्यादा सीटें दिए जाने का दबाव बनाएगी.

पूरे देश में कांग्रेस की परफॉर्मेंस देखी जाए तो सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में सुधार हुआ है. सीटों के साथ ही स्ट्राइक रेट में भी सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement