Advertisement

'वरना तांगा पलट जाएगा...', वायरल बयान पर एकनाथ शिंदे ने दी सफाई, उड़ी थी महाराष्ट्र में 'कोल्ड वॉर' की चर्चा

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे का एक बयान राजनीतिक चर्चाओं में हैं. उन्होंने कहा था कि "मुझे हल्के में मत लो" जिसे उनका कहना है कि गलत संदर्भ में लिया गया. फडणवीस के साथ उनके संबंधों में तनाव की खबरें हैं. शिंदे की बैठकों से गैर-मौजूदगी और उनके बयान ने इन अटकलों को बढ़ावा दिया.

एकनाथ शिंदे (Photo: PTI/File) एकनाथ शिंदे (Photo: PTI/File)
ऋत्विक भालेकर
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के सहयोगी एकनाथ शिंदे लंबे समय से नाराज चल रहे हैं. इस बीच उनका एक बयान वायरल हो रहा था जिसमें उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा कहता हूं मुझे हल्के में मत लो, वरना तांगा पलट जाएगी." उनका कहना था, "दाढ़ी को हल्के में मत लो. इसी दाढ़ी ने तुम्हारी गाड़ी को गड्ढे में डाल दिया था." हालांकि, अब उनका कहना है कि इस बयान को गलत तरीके से समझा गया है.

Advertisement

एकनाथ शिंदे ने अपने बयान को लेकर कहा, "आज मैंने कहीं पढ़ा और गलत तरीके से समझा गया कि मैंने यह बात सत्ताधारी गठबंधन के बीच तथाकथित शीत युद्ध के बारे में कही थी."

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, शिंदे गुट शिवसेना के 20 विधायकों की Y सिक्योरिटी हटाई गई

डिप्टी सीएम शिंदे ने आगे कहा, "मेरा निशाना उन लोगों पर था जो विकास को रोकते हैं. हमारे सहयोगियों के बीच कोई शीत युद्ध नहीं है. हम लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करते हैं. हमारा युद्ध विकास का विरोध करने वालों के खिलाफ है."

फडणवीस और शिंदे के बीच कोल्ड वॉर!

दरअसल, माना जाता है कि एकनाथ शिंदे के दिल में दोबारा मुख्यमंत्री बनने की कसक रह गई, और कहा जाता है कि इस बात से वह अब तक उबर नहीं पाए हैं. उनकी नाराजगी तब और खुलकर सामने आई, जब उन्होंने सीएम देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग में जाना बंद कर दिया. इन्हीं मामलों की वजह से यह बात अब आम हो गई है कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच कोल्ड वॉर चल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महायुति में 'स्वास्थ्य' पर संघर्ष! फडणवीस के 'वॉर रूम' के बगल में शिंदे का 'समन्वय समिति कक्ष'

फडणवीस की मीटिंग से नदारद रहे शिंदे

कुछ सप्ताह पहले भी सीएम फडणवीस ने अहम मीटिंग बुलाई थी, और इस मीटिंग में उनके मंत्रालय द्वारा किए जाने वाले कामों पर भी चर्चा होनी थी, लेकिन वह गैर-हाजिर रहे थे. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंद इससे पहले भी फडणवीस की मीटिंग से नदारद रहे, लेकिक अन्य डिप्टी सीएम अजित पवार लगातार उनके साथ मीटिंग अटेंड करते नजर आते हैं. अब अहम बैठकों से नदारद रहने पर एकनाथ शिंदे की नाराजगी को लेकर सवाल उठते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement