
महाराष्ट्र के नागपुर को रविवार को बड़ी सौगात मिलने वाली है. पीएम मोदी नागपुर से शिरडी तक समृद्धि राजमार्ग का उद्घाटन करने वाले हैं. इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि 701 किलोमीटर का ये नागपुर से शिरडी समृद्धि मेगा हाईवे पूरा हो रहा है और इसका विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों से हो रहा है. महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने के बाद मोदी जी पहली बार महाराष्ट्र आ रहे हैं.'
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि समृद्धि मेगा हाईवे नागपुर से मुंबई के बीच का अंतर कम करेगा. इस हाईवे की संकल्पना देवेंद्र फडणवीस की थी जब वे मुख्यमंत्री थे और राज्य में उनकी सरकार थी. शिंदे ने कहा कि तब मैं MSRDC का कैबिनेट मंत्री था और जब अब इस का लोकार्पण हो रहा है, तब मैं मुख्यमंत्री हूं और वो उपमुख्यमंत्री हैं. ये एक अच्छा योग है
किसानों को दिलाई अच्छी कीमत
शिंदे ने कहा कि जब इस प्रोजेक्ट की घोषणा हुई तो इस मार्ग पर आने वाले किसानों और उनकी जमीनों को लेकर बहुत लोगों ने जबरदस्ती इसका विरोध किया. यहां शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा. शिंदे ने आगे कहा कि इस विरोध का मैंने सामना किया किसानों को समझाया. किसानों को उनकी जमीन के अच्छे पैसे सरकार द्वारा दिए गए. इसके बाद किसानों का विरोध कम हुआ. महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि मुझे चैलेंज पसंद हैं और ये प्रोजेक्ट देश के हित में है, लोगों के हित में है. इसीलिये हमने मेहनत करके इस प्रोजेक्ट को अंजाम दिया है.
पहले की सरकार पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वेदांता प्रोजेक्ट महाराष्ट्र से गुजरात एक या दो महीने में नहीं चला गया. इससे पहले राज्य में जो सरकार थी, उनकी नाकामयाबी की वजह से वो प्रोजेक्ट दूसरे राज्य में चला गया है. खुद मोदी जी ने कहा है कि पिछली सरकार से हमें अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है लेकिन हम आपको पूरा सहयोग करेंगे.
'बालासाहेब ठाकरे होते तो मोदी जी की तारीफ करते'
शिंदे ने कहा कि गुजरात में मोदी जी को 53% वोट मिले हैं, ये वोट अकेले वेदांता प्रोजेक्ट उधर जाने से मिलते हैं क्या? शिंदे ने आगे कहा कि अभी बालासाहेब ठाकरे होते तो गुजरात की जीत पर मोदी जी की तारीफ करते क्योंकि उनका मन बड़ा था. शिंदे ने कहा कि हिंदू हृदय बाळासाहेब ठाकरे हमारे भगवान हैं. बालासाहेब ने लोगों के भले के लिए काम किया है. साथ ही शिंदे ने कहा कि जब महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी की पहली बार सरकार बनी, तब नितिन गडकरी जी के माध्यम से मुंबई - पुणे एक्प्रेसवे बनाया था.
सीमा विवाद पर बोले महाराष्ट्र के सीएम
इसके अलावा महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दो राज्यों के बीच जो तनाव है, इसके बारे में मेरी अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात हुई है, जो गांव जाना चाहते थे, पानी की समस्या के कारण उन लोगों से हमारी बात हुई है. उनको सरकार की तरफ से सभी योजना और चीजें देने का इंतजाम किया जा रहा है. विरोधी पार्टी के लोग इसका मुद्दा बना कर राजनीती कर रहे हैं. महाराष्ट्र में बहुत सारे इन्फ्रा प्रोजेफ्ट शुरू हुए हैं और ये सब प्रोजेक्ट हमारी सरकार जल्द से जल्द पूरा कर रही है. क्योंकि इससे लोगों का समय कम हो जाएगा, कनेक्टिविटी बढे़गी.