Advertisement

मातोश्री कब जाएंगे एकनाथ शिंदे? महाराष्ट्र सीएम ने दिया ये जवाब

महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेने के बाद हमारे विधायकों ने इतिहास रच दिया. मैं अपने सभी 50 विधायकों को बधाई देता हूं. साथ ही बीजेपी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने 115 विधायक होने के बावजूद मुझ जैसे शिवसैनिक को समर्थन करने का फैसला किया.

एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए सीएम
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • एकनाथ शिंदे बने महाराष्ट्र के नए सीएम
  • एकनाथ शिंदे बोले- आज पूरा महाराष्ट्र खुश है कि शिव सैनिक सीएम बना

शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली. एकनाथ शिंदे ने सीएम बनने के बाद कहा कि यह बालासाहेब के हिंदुत्व की जीत है. एकनाथ शिंदे ने कहा, आज न सिर्फ मेरे सहयोगी बल्कि पूरा महाराष्ट्र खुश है कि बालासाहेब ठाकरे का शिवसैनिक मुख्यमंत्री बना है. 
 
हमारे विधायकों ने इतिहास रच दिया. मैं अपने सभी 50 विधायकों को बधाई देता हूं. साथ ही बीजेपी को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने 115 विधायक होने के बावजूद मुझ जैसे शिवसैनिक को समर्थन करने का फैसला किया. इतना ही नहीं जब एकनाथ शिंदे से पूछा गया कि आप कब मातोश्री जाएंगे? उन्होंने कहा, जब समय आएगा, मैं 'मातोश्री' जाऊंगा. आपको पता चल जाएगा.

Advertisement

विधायकों का विश्वास बना कर रखूंगा- शिंदे

एकनाथ शिंदे ने कहा, मैंने पिछले 2.5 सालों में विधायकों को फंड आवंटन होते देखा है. अब मैं पूरी कोशिश करूंगा कि इन 50 विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विकास के लिए पर्याप्त फंड मिले. 

एकनाथ शिंदे ने कहा, मैं यह कोशिश करूंगा कि विधायकों का विश्वास मेरे ऊपर बना रहे. उन्होंने कहा, हम बालासाहेब की हिंदुत्व की विचारधारा के साथ आगे बढ़ेंगे. बालासाहेब और आनंद दिघे ने मुझे अन्याय न करना सिखाया. 

एकनाथ शिंदे ने कहा, हम विधानसभा में शिवसेना के रूप में काम करने जा रहे हैं और हम महाराष्ट्र की बेहतरी के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट सिर्फ औपचारिकता मात्र है. हमारे पास 175 विधायक हैं. एक साथ 50 विधायकों का सत्ता छोड़ना ऐतिहासिक है. 

एकनाथ शिंदे गुरुवार शाम को शपथ लेने के बाद गोवा लौट गए. यहां उन्होंने अपने साथी विधायकों से मुलाकात की. गोवा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में शिंदे ने कहा, आज महाराष्ट्र ने ये दिन शिवसेना के 50 विधायकों की वजह से देखा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement