Advertisement

12 साल की लड़की को आए पीरियड्स, भाभी को हुआ चरित्र पर शक फिर भाई ने कर दी हत्या

उल्हासनगर नगर में बड़े भाई ने पीट-पीटकर छोटी बहन की हत्या कर दी. दरअसल, 12 साल की नाबालिग लड़की को पहली बार पीरियड्स आए थे. भाई ने जब उसके कपड़े खून से लथपथ देखे, तो उसने पूछताछ की. इस पर बहन ठीक से जवाब नहीं दे पाई. भाभी बोली कि तुम्हारी बहन का कहीं चक्कर चल रहा है, यह ब्लीडिंग उसी वजह से हुई है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
मिथिलेश गुप्ता
  • उल्हासनगर,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

महाराष्ट्र के उल्हासनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बड़े भाई ने अपनी 12 साल की नाबालिग बहन की हत्या कर दी. दरअसल, नाबालिग को पहली बार माहवारी हुई थी. मगर, भाई को अपनी बहन के चरित्र पर शक हुआ. इसके चलते उसने बहन की हत्या कर दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इसके बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शांतिनगर इलाके की है.

Advertisement

बहन के जवाब नहीं दे पाने पर आया गुस्सा 

मृतक नाबालिग लड़की अपने बड़े भाई और भाभी के साथ रहती थी. उसके माता-पिता गांव में रहते हैं. हत्या का आरोपी भाई सुरक्षागार्ड का काम करता है. जानकारी के मुताबिक, जब भाई ने अपनी बहन के खून से सने कपड़े देखे, तो उसने पूछताछ की. इस बात का बहन ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई, तो भाई को गुस्सा आ गया.  

पीट-पीटकर भाई ने की छोटी बहन की हत्या 

इस दौरान मृतक लड़की की भाभी ने अपने पति से कहा कि तुम्हारी बहन का कहीं चक्कर चल रहा है. यह ब्लीडिंग संबंध बनाने की वजह से हुई है. यह बात सुनकर भाई भड़क गया. पहले तो उसने तीन दिन तक छोटी बहन को प्रताड़ित किया. उसे लात घूसों से जमकर पीटा.

इस दौरान लड़की की हालत खराब हो गई और उसे इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया. जांच के दौरान डॉक्टरों ने लड़की को मृतक घोषित कर दिया. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार 

लड़की के मौत बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया. इससे पता चला कि उसके चेहरे, गर्दन, पीठ पर थप्पड़ और पिटाई के निशान थे. डॉक्टरों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की और भाई को हिरासत में लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर भाई ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement