Advertisement

चंद्रपुर: तेज रफ्तार ऑटो ने मारी बुजुर्ग को टक्कर, घटना CCTV में हुई कैद

चंद्रपुर के जटपुरा गेट परिसर में एक तेज रफ्तार ऑटो ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को जोर से टक्कर मार दी. इस घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऑटो ने बुजुर्ग को टक्कर मारी ऑटो ने बुजुर्ग को टक्कर मारी
विकास राजूरकर
  • चंद्रपुर,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर के जटपुरा गेट परिसर में एक तेज रफ्तार ऑटो ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को जोर से टक्कर मार दी. ऑटो की टक्कर लगते ही बुजुर्ग दूर जाकर गिरा और एक टू व्हीलर के नीचे आ गया. इस घटना में बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर मौजदू लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

हादसे की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोपी ऑटो ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसने ढूंढने का प्रयास कर रही है. 65 वर्षीय प्रकाश घोड़े मंगलवार दोपहर को जटपुरा गेट परिसर से पैदल जा रहे थे इस दौरान तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें उड़ा दिया जिसमें बुजुर्ग बेहोश होकर सड़क पर गिर गए.

Advertisement

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बुजुर्ग सड़क पार कर रहे हैं, दूर से ऑटो तेज रफ्तार से आ रहा है. ऑटो चालक ने अपनी स्पीड को कंट्रोल नहीं किया और बुजुर्ग को उड़ा दिया. 

इसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, घटना का सीसीटीवी फुटेज आने के बाद लापरवाही से ऑटो चला रहे ऑटो चालक पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement