Advertisement

महाराष्ट्र: जंगल में लकड़ी लेने गए बुजुर्ग को बाघ ने मार डाला, एक महीने में दूसरी घटना

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में लकड़ी लेने के लिए जंगल में गए 75 साल के बुजुर्ग पर एक बाघ ने हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई. यह बीते एक महीने में दूसरी घटना है जब किसी इंसान को बाघ ने अपना शिकार बनाया है. वन विभाग की तरफ से मृतक बुजुर्ग के परिजनों को मुआवजा दिया गया है.

बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत बाघ के हमले में बुजुर्ग की मौत
aajtak.in
  • चंद्रपुर,
  • 05 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक बाघ ने 75 साल के बुजुर्ग की जान ले ली. घटना ब्रम्हापुरी इलाके में हुई जहां जंगल में बाघ ने एक बूढ़े व्यक्ति पर हमला कर दिया जिसके बाद उनकी मौत हो गई. 

घटना को लेकर एक वन अधिकारी ने बताया कि चंद्रपुर जिले के जंगल में शनिवार को बाघ ने एक व्यक्ति को मार डाला. अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 128 किलोमीटर दूर ब्रम्हापुरी के उत्तरी वन क्षेत्र में हुई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि लखापुर गांव निवासी 75 साल के जगन पांसे शुक्रवार को जंगल में लकड़ी लेने के लिए निकले थे और वो घर नहीं लौटे. इसके बाद पांसे का शव शनिवार सुबह जंगल में मिला. अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

अधिकारी ने कहा कि मृतक व्यक्ति के परिवार को 20,000 रुपये का शुरुआती मुआवजा दिया गया है. अफसरों के मुताबिक बीते एक महीने में इस क्षेत्र में जानवरों के हमले से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है.

इतना ही नहीं बीते दो महीने में जानवरों द्वारा हमले की यह चौथी घटना है. ग्रामीणों ने वन विभाग से इस तरह के हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement