Advertisement

महाराष्ट्र: बीफ ले जाने के शक में चलती ट्रेन में बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद हिरासत में आरोपी

धुले में रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग अशरफ अली सय्यद हुसैन ने अपनी बेटी से मिलने के लिए जलगांव से कल्याण जाने के लिए धुले CSMT एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी. यात्रा के दौरान सीट को लेकर उनका अन्य सहयात्रियों के साथ विवाद हो गया. इस घटना के संबंध में सहयात्रियों ने एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

चलती ट्रेन में बुजुर्ग यात्री के साथ मारपीट चलती ट्रेन में बुजुर्ग यात्री के साथ मारपीट
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

महाराष्ट्र की धुले एक्सप्रेस में बीफ ले जाने के शक में एक बुजुर्ग यात्री की पिटाई का मामला सामने आया है. यात्रियों के एक समूह ने बीफ ले जाने का शक जताते हुए बुजुर्ग की पिटाई कर दी. रेलवे पुलिस आयुक्त ने घटना की पुष्टि की और मामले में एफआईआर दर्ज कर पिटाई करने वाले यात्रियों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

ठाणे जीआरपी पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर 5 से अधिक लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189(2), 191(2), 190, 126(2), 115(2), 324(4) (5), 351(2) (3) और 352 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. बुजुर्ग की पिटाई का मामला ठाणे जिले के कल्याण और इगतपुरी स्टेशन के बीच एक ट्रेन में सामने आया.

बेटी से मिलने जा रहा था बुजुर्ग यात्री

धुले में रहने वाले 72 वर्षीय बुजुर्ग अशरफ अली सय्यद हुसैन ने अपनी बेटी से मिलने के लिए जलगांव से कल्याण जाने के लिए धुले CSMT एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी. यात्रा के दौरान सीट को लेकर उनका अन्य सहयात्रियों के साथ विवाद हो गया. इस घटना के संबंध में सहयात्रियों ने एक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

पिटाई कर बनाया वीडियो

इस घटना के संदर्भ में ठाणे रेलवे पुलिस ने शिकायतकर्ता की बेटी के घर जाकर उनका बयान दर्ज किया. उनके पास कुछ सामान भी था लेकिन कुछ यात्रियों को शक हुआ कि उनके सामान में बीफ है. लोगों ने दावा किया कि जब उनके पास मौजूद बड़े से प्लास्टिक के डिब्बे को चेक किया तो उसमें मांस जैसा कुछ था लेकिन किसका था इसको लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी. फिर उनके साथ गाली गलौज की गई और कुछ युवकों ने उन्हें मारा भी और इसका वीडियो भी बनाया.

सीट को लेकर शुरू हुई थी लड़ाई

जब यह वीडियो वायरल हुआ तब जीआरपी ने इस बुजुर्ग व्यक्ति को खोजा और शिकायत देने के लिए उससे संपर्क किया. ठाणे GRP ने 5 से अधिक लोगों के खिलाफ चलती ट्रेन में एक बुजुर्ग यात्री की पिटाई करने के मामले में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने बताया कि घटना धुले एक्सप्रेस ट्रेन में हुई. लड़ाई पहले सीट को लेकर हुई और फिर उस पर बीफ लेकर यात्रा करने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी.

घटना के संदिग्ध आरोपियों को धुले से हिरासत में लिया गया है. उन्हें ठाणे लाने के लिए एक टीम रवाना की गई है. सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो की जांच कर आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement