Advertisement

गढ़चिरौली में जंगली हाथी ने किया हमला, बुजुर्ग महिला की हुई मौत

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली. जंगली हाथी ने गांव में हमला कर दिया जिसके बाद परिवार के सभी लोगों ने भागकर अपनी जान बचा ली लेकिन बुजुर्ग महिला नहीं भाग पाई. हाथी ने उन्हें मार दिया. इससे पहले हरिद्वार में भी एक जंगली हाथी कोर्ट परिसर में घुस गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक जंगली हाथी ने बुजुर्ग महिला की जान ले ली. एक वन अधिकारी ने रविवार को बताया कि जंगल में जंगली हाथी ने 67 साल की एक महिला पर हमला कर दिया था जिसमें उसकी मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार तड़के जिले के शंकर नगर जंगल में हुई. पीड़ित का परिवार जंगल के करीब रहता था. उन्होंने कहा, मृतक महिला के परिजनों ने अपने घर के आसपास हाथियों की आवाजाही सुनी और गांव की ओर भाग गए.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि परिवार के बाकी सदस्य भागने में सफल रहे, लेकिन पीड़ित कौशल्या मंडल पर हाथी ने हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस बीच रविवार को गढ़चिरौली के कुरखेड़ा तालुका में एक खेत में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई.

एक वन अधिकारी ने बताया कि दिन के शुरुआती घंटों में वधोना वन क्षेत्र के एक खेत में एक मादा हाथी बिजली के तार के संपर्क में आ गई और उसकी मौत हो गई. अभी तीन दिनों पहले उत्तराखंड की हरिद्वार कोर्ट में एक जंगली हाथी घुस गया. 

एसएसपी ऑफिस से करीब 150 मीटर की दूरी पर स्थित डीएम कार्यालय और कोर्ट परिसर में राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर हाथी आ गया. हाथी ने वहां गेट और दीवार को तोड़ दिया जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई थी. इसी साल फरवरी महीने में झारखंड के लोहरदगा में एक जंगली हाथी ने महज 12 घंटे में 4 लोगों की जान ले ली थी. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement