Advertisement

Mumbai: बेटी और पत्नी से बात की, फिर इंजीनियर ने अटल सेतु से समंदर में लगा दी छलांग, वीडियो वायरल

मुंबई में आर्थिक तंगी से परेशान होकर 38 साल के इंजीनियर श्रीनिवास ने बुधवार की दोपहर अटल सेतु से समंदर में छलांग लगा दी. पुलिस ने बताया कि अब तक बॉडी रिकवर नहीं हो पाई है. स्थानीय मछुआरों के साथ मिलकर उसकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि श्रीनिवास ने कुवैत में फर्श साफ करने वाला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था.

इंजीनियर ने अटल सेतु से समंदर में लगाई छलांग इंजीनियर ने अटल सेतु से समंदर में लगाई छलांग
मुस्तफा शेख
  • डोंबवली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां आर्थिक तंगी से परेशान होकर 38 साल के इंजीनियर श्रीनिवास ने बुधवार की दोपहर अटल सेतु से समंदर में छलांग लगा दी. पुलिस ने बताया कि अब तक बॉडी रिकवर नहीं हो पाई है.  स्थानीय मछुआरों के साथ मिलकर उसकी तलाश में जुटी है. बताया जा रहा है कि श्रीनिवास बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे घर से निकले थे. रास्ते से उन्होंने पत्नी और चार साल की बेटी से फोन पर बात की थी. मगर किसी को अंदाजा नहीं था कि वह खुदकुशी करने जा रहा है.

Advertisement

श्रीनिवास के परिजनों का कहना है कि उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी. 2023 में कुवैत में काम करने के दौरान फर्श साफ करने वाला पदार्थ पीकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इस घटना के बाद श्रीनिवास के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. श्रीनिवास को खोजने के लिए मछली पकड़ने वाली नौकाओं, समुद्री सुरक्षा गार्डों की मदद ली जा रही है. हालांकि खराब मौसम के कारण तलाशी अभियान में बाधा आ रही है. 

इंजीनियर ने अटल सेतु से समंदर में लगाई छलांग 

इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि श्रीनिवास ने अपनी टाटा नेक्सन कार से अटल सेतु पर आता है और पुल की रेलिंग पर चढ़कर समंदर में कूद जाता है. पुलिस के मुताबिक, श्रीनिवासन कुरुतुरी डोंबवली के रहने वाले था. करीब 8 महीने पहले वह कुवैत से घर आया था. मुंबई में उन्होंने कारोबार शुरु किया था.

Advertisement

समंदर में बॉडी को ढूंढने के प्रयास में जुटी पुलिस 

पुलिस ने बताया कि बारिश और हाई टाइड के कारण खोज अभियान में दिक्कत आ रही है. बता दें, अटल सेतु से कूदकर खुदकुशी की यह दूसरी घटना है, इससे पहले 20 मार्च को एक महिला डॉक्टर ने यहां से कूदकर अपनी जान दी थी. 

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement