Advertisement

देवनार डंपिंग ग्राउंड में आग, केंद्र ने जांच के लिए बनाई दो सदस्यीय कमेटी

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मामले को लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने इस मामले को लेकर खुद मुंबई के कमिश्नर से फोन पर बात की

केंद्र की हालात पर पैनी नजर केंद्र की हालात पर पैनी नजर
अमित कुमार दुबे
  • मुंबई,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

मुंबई के देवनार डंपिंग ग्राउंड में बीते शनिवार को लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. दमकलकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं, जबकि इस ओर सियासत तेज हो गई है. आग के कारण इलाके में जहरीली गैस का उत्सर्जन हो रहा है. मामले में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है.

Advertisement

केंद्र की हालात पर पैनी नजर
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मामले को लेकर सरकार गंभीर है. उन्होंने इस मामले को लेकर खुद मुंबई के कमिश्नर से फोन पर बात की और हालात का जायजा लिया. मंत्री ने कमिश्नर को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया. साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी है.

आसमान में धुआं से लोग परेशान
आग की वजह से देवनार के आसपास के इलाकों में धुआं भर गया है और लोगों को सांस लेने में खासी परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि जनवरी में भी इस ग्राउंड में आग लग गई थी. 5 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था. उसी समय से स्थानीय लोग डंपिंग ग्राउंड को यहां से हटाने की मांग कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement