Advertisement

महाराष्ट्र: पूर्व सांसद नवनीत राणा को मिली धमकी, मांगे गए 10 करोड़ रुपए

महाराष्ट्र की भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर 10 करोड़ रुपए की मांग की गई है. नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अमरावती के पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और रुपये की मांग की.

नवनीत राणा- फाइल फोटो नवनीत राणा- फाइल फोटो
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

महाराष्ट्र की भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को पत्र भेजकर 10 करोड़ रुपए की मांग की गई है. नवनीत राणा की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अमरावती के पूर्व सांसद को स्पीड पोस्ट के जरिए आमिर नामक व्यक्ति ने पत्र भेजा और रुपये की मांग की.

राणा के निजी सचिव विनोद गुहे ने अमरावती के राजापेठ पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि यह पत्र 11 अक्टूबर को राणा के आवास पर एक कर्मचारी को मिला था.

Advertisement

शिकायतकर्ता ने कहा कि पत्र भेजने वाले ने कहा है कि उसने राणा के लिए 'सुपारी' ली है और उसका यौन शोषण करने की धमकी दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

पिछले दिनों नवनीत राणा सुर्ख़ियों में रही थीं. दरअसल, नवनीत राणा ने हैदराबाद में अकबरुद्दीन औवेसी और उनके भाई असदुद्दीन औवेसी पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि अगर पुलिस को 15 सेकंड के लिए ड्यूटी से हटा दिया जाए, तो भाइयों को "पता नहीं चलेगा कि वे कहां से आए और कहां गए." 

माधवी लता के लिए प्रचार करने हैदराबाद गई थीं नवनीत 
नवनीत राणा ने हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के लिए लोकसभा चुनाव का प्रचार करते हुए यह विवादित बयान दिया था. बीजेपी ने हैदराबाद से चार बार के लोकसभा सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ माधवी लता को खड़ा किया था. 

Advertisement

गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के कारण धमकी भरा पत्र मिलने का यह मामला अधिक संवेदनशील है. नवनीत राणा इस साल लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गई थीं. उनके पति रवि भी राजनीति में सक्रिय हैं. रवि महाराष्ट्र के अमरावती जिले से ही बडनेरा विधानसभा सीट से विधायक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement