Advertisement

Exclusive- कांग्रेस के फेल्योर और राहुल की चर्चा, जानिए ममता-पवार मीटिंग की Inside Story

ममता बनर्जी दो दिन के मुंबई दौरे पर पहुंची थीं. उन्होंने बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इस दौरान ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस की 'कमजोर कड़ियों' को सामने रखा. उन्होंने बताया कि लोकसभा की ऐसी 250 सीटें हैं, जहां भाजपा की सीधी टक्कर कांग्रेस से है. इन सीटों पर भाजपा आसानी से बढ़त हासिल कर सकती है.

ममता बनर्जी ने बुधवार को शरद पवार से मुलाकात की थी. ममता बनर्जी ने बुधवार को शरद पवार से मुलाकात की थी.
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • 2024 चुनाव से पहले भाजपा का 'विकल्प' बनाने की कोशिश में ममता
  • ममता ने मुंबई में आदित्य ठाकरे और शरद पवार से की मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. इस दौरान ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद रहे. खास बात ये है कि इस बैठक में कांग्रेस की कमजोरी, 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई. ममता बनर्जी ने इस बात पर जोर दिया कि किस तरह कांग्रेस का विकल्प बना जा सकता है. आईए जानते हैं बैठक की इनसाइड स्टोरी

Advertisement

ममता बनर्जी और शरद पवार के बीच बैठक में अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस की 'कमजोर कड़ियों' को सामने रखा. उन्होंने बताया कि लोकसभा की ऐसी 250 सीटें हैं, जहां भाजपा की सीधी टक्कर कांग्रेस से है. इन सीटों पर भाजपा आसानी से बढ़त हासिल कर सकती है. इस पर ममता और पवार भी सहमत दिखे. 

ममता ने राहुल पर उठाए सवाल
ममता बनर्जी ने शरद पवार से राहुल की राजनीति के तरीके की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ''राहुल विदेश में रह कर यहां राजनीति करते हैं.'' ममता ने इस दौरान पवार के जमींदार वाले बयान की भी याद दिलाई. 
 
ममता बनर्जी ने सुझाव दिया कि यूपीए को खत्म कर दिया जाना चाहिए और उन्हें (टीएमसी और एनसीपी) एक साथ काम करना चाहिए और उन क्षेत्रों में विस्तार करने के तरीकों के बारे में सोचना चाहिए जहां कांग्रेस भाजपा का सामने करने में असमर्थ नजर आ करी है. 
 
हालांकि, पवार ने कहा, कांग्रेस अभी भी कई क्षेत्रों में अहम है. ममता ने कहा, यहां आप और शिवसेना साथ में संभाल लो, कांग्रेस के बिना. इस पर पवार कुछ नहीं बोले. वहीं, दोनों नेताओं ने लगातार मिलते रहने पर सहमति जताई. नेतृत्व के मुद्दे पर ममता ने कहा, आप मार्गदर्शन करिए, आगे कैसे करना है. 

Advertisement


 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement