Advertisement

महाराष्ट्र: अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर जोरदार धमाका, बैरक नंबर 6 और 7 के सामने फेंका गया विस्फोटक

अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर जोरदार विस्फोट हुआ है. पुलिस के मुताबिक किसी ने बैरक नंबर 6 और 7 के सामने विस्फोटक फेंका है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है कि आखिर इस वारदात को किसने अंजाम दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
धनंजय साबले
  • अमरावती,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

महाराष्ट्र की अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर देसी बम या बॉल के अंदर पटाखा फेंकने से जोरदार धमाका हुआ है. हालांकि, इस घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना शनिवार रात करीब 8.30 बजे की बताई जा रही है. अमरावती के सीपी-डीसीपी और बम निरोधक दस्ते के साथ पुलिस के आला अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि धमाका बैरक नंबर 6 और 7 के सामने हुआ. रात करीब 8.30 बजे जेल के अंदर पटाखा या बम फटने जैसी जोरदार आवाज आई. इस घटना के बाद जेल परिसर में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही जेल के अधिकारियों और अमरावती के पुलिस आयुक्त और डीसीपी सहित बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंच गया.

फेंका गया देसी बम या पटाखा

घटना की जांच के लिए फौरन ही फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. अमरावती के पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि किसी बॉल के माध्यम से पटाखा या बम पड़ोस के हाईवे की पुलिया के ऊपर से फेंका गया है. फेंकने वाला शख्स कौन है और इसके पीछे का कारण क्या है. इसकी फिलहाल जांच की जा रही है. फिलहाल इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.

Advertisement

फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी

पुलिस फिलहाल इस बात की जांच करने में जुटी है कि अमरावती सेंट्रल जेल के अंदर बम जैसी वस्तु फेंकने के पीछे आखिर क्या वजह है. इसके लिए पुलिस अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं. पुलिस का कहना है कि विस्फोटक के लिए किस चीज का इस्तेमाल किया गया, यह जानने के लिए फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. अब जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि विस्फोटक फेंकने वाले ने किस मटेरियल का इस्तेमाल किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement