Advertisement

फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र... पुणे से 5 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को पिंपरी-चिंचवड़ की एंटी टेररिस्ट सेल ने गिरफ्तार किया है. मामले में पिंपरी-चिंचवड़ के एंटी टेररिस्ट सेल के पुलिस कॉन्स्टेबल सुयोग लांडे ने भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है, आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हैं और बिना परमिट के रह रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में बांग्लादेशी नागरिक. पुलिस की गिरफ्त में बांग्लादेशी नागरिक.
aajtak.in
  • पुणे,
  • 28 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को पिंपरी-चिंचवड़ की एंटी टेररिस्ट सेल ने गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशियों के पास से फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

जानकार के मुताबिक, गिरफ्तार बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान शमीम नुरोल राणा (26), राज उर्फ ​​सम्राट सदन अधिकारी (27) जलील नुरु शेख उर्फ ​​जलील नूर मोहम्मद गोलदार (38), वसीम अजीज उलहक मंडल उर्फ ​​वसीम अजीजुल हक हीरा (26) और आजाद शमशुल शेख उर्फ ​​मोहम्मद अबुल कलाम शमशुद्दीन फकीर (32) के रुप में हुई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- तारों के नीचे से पार किया बॉर्डर, फर्जी ID से बिजनेस... बांग्लादेश से घुसपैठ कर आए भाई-बहन अरेस्ट

'पुलिस कॉन्स्टेबल सुयोग लांडे ने दर्ज कराई FIR'

साथ ही बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पिंपरी-चिंचवड़ के एंटी टेररिस्ट सेल के पुलिस कॉन्स्टेबल सुयोग लांडे ने भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है, आरोपी बांग्लादेशी नागरिक हैं और बिना परमिट के रह रहे थे. उन्होंने नागरिक अधिकारियों की लिखित अनुमति के बिना दोनों देशों की सीमा में घुसपैठ की थी.

'भारतीय नागरिक बताकर रह रहे थे शांतिनगर में'

फर्जी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र जब्त किए गए हैं. सभी आरोपी खुद को भारतीय नागरिक बताकर शांतिनगर में रह रहे थे. ये सभी शांतिनगर में ओम क्रिएटिव टेलर्स नामक कंपनी में काम करते थे. इसकी जानकारी पिंपरी-चिंचवड़ के एटीसी को मिली. इसके बाद उन्होंने छापेमारी कर पांचों बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया.

(इनपुट-श्रीकृष्ण पांचाल)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement