Advertisement

ठाणे में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, अमेरिकी नागरिकों से करते थे साइबर फ्रॉड

ठाणे जिले में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. यहां से साइबर अपराधी अमेरिकी नागरिकों को अपनी ठगी की निशाना बना रहे थे. पुलिस ने कुल 7 लोगों को इस मामले में पकड़ा है.

ठाणे में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, अमेरिकी नागरिकों से करते थे साइबर फ्रॉड (ai image) ठाणे में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, अमेरिकी नागरिकों से करते थे साइबर फ्रॉड (ai image)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. यहां से साइबर अपराधी अमेरिकी नागरिकों को अपनी ठगी की निशाना बना रहे थे.एक अधिकारी ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर मीरा रोड के हटकेश इलाके में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा था, जिसके बाद सात लोगों को पकड़ा गया.

Advertisement

खुद को एक जानी मानी ई-कॉमर्स कंपनी का कर्मचारी बताकर जालसाज, अमेरिकी नागरिकों को फोन करते थे और दावा करते थे कि उनके खाते हैक कर लिए गए  या उनकी ओर से कुछ अनऑथराइज्ड ट्रांजेक्शन किए गए हैं.

ठगी के बारे में अधिक जानकारी साझा करते हुए, सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल और वरिष्ठ निरीक्षक अविराज कुरहड़े ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़ितों को सूचित किया गया था कि उन्हें इसके लिए कैंसिलेशन चार्ज का पेमेंट करना होगा या उनके बैंक खातों से जुर्माना काटा जाएगा. 

पुलिस ने कहा कि पीड़ितों को गिरोह से जुड़े विभिन्न बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने या गिफ्ट वाउचर खरीदने के लिए कहा गया था, जिसे ठग रिडीम कर लेते थे. मामले में पुलिस ने सात लोगों को पकड़ लिया है, उन्होंने मुख्य आरोपियों में शाहरुख शेख (30) और इमरान खान (27) की पहचान की है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल सामान भी जब्त किए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement