Advertisement

महाराष्ट्र के पालघर में नकली नोटों के रैकेट का भंड़ाफोड़, 3 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 14 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किए हैं. साथ ही पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • पालघर,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 14 लाख रुपये मूल्य के नकली नोट जब्त किए हैं. जब्त नोटों पर'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा हुआ है. साथ ही मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

वाडा पुलिस थाने के निरीक्षक दत्तात्रेय किंद्रे ने बताया कि कुछ लोगों को सूचना मिली थी कि वे नकली नोटों को असली नोटों से बदलने के लिए पाली गांव पहुंचेंगे. इसके बाद पुलिस की एक टीम ने 22 फरवरी को जाल बिछाया.

Advertisement

पुलिस ने एक व्यक्ति को संदिग्ध तरीके से इलाके में घूमते देखा. बाद में दो अन्य व्यक्ति कार में सवार होकर वहां पहुंचे और उस व्यक्ति से कुछ बात करने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम ने तीनों लोगों को पकड़ लिया. अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान व्यक्ति के पास से 100 और 500 रुपये के नकली नोट जब्त किए, जिनकी कीमत 14 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: पालघर में मां बनी कातिल, बॉयफ्रेंड से प्रग्नेंट हुई बेटी तो गुस्से में कर दी हत्या

वहीं, कार में सवार दोनों लोगों के पास से एक लाख रुपये के असली नोट भी जब्त किए गए. अधिकारी ने बताया कि बंडलों के ऊपर और नीचे असली नोट रखे हुए थे, जबकि बीच में 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' नाम छपे नकली नोट रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि 32 वर्षीय व्यक्ति और पालघर के रहने वाले 36 और 56 वर्षीय दो अन्य व्यक्तियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति ने 3 लाख रुपये के नकली नोटों को 1 लाख रुपये के असली नोटों से बदलने की योजना बनाई थी. अधिकारी ने बताया कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस टीम नकली नोटों के स्त्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

अधिकारी ने बताया कि इससे पहले भी गोरहे और शिरीष पाड़ा इलाकों से दो मौकों पर नकली नोट जब्त किए गए थे, जहां आरोपियों ने अपने घरों में नकली नोट छापे और उन्हें प्रसारित किया. उन्होंने बताया कि ताजा मामले में आरोपी व्यक्ति ने किसी स्रोत से नकली नोट खरीदे थे और असली नोटों के बदले उन्हें प्रसारित करने की कोशिश कर रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement