Advertisement

एक लाख में खरीदा नकली नोट छापने का मैटेरियल... 500 की करेंसी तैयार करने का था प्लान

महाराष्ट्र के वाशिम (Washim) में पुलिस ने चार ऐसे लोगों को पकड़ा है, जो नकली नोट छापने की तैयारी में थे. इन लोगों ने एक लाख रुपये में नकली नोट तैयार करने का मैटेरियल खरीदा था. कार से जब मैटेरियल ले जा रहे थे, उसी दौरान पुलिस को खबर मिली और नाकाबंदी कर पकड़ लिया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
ज़का खान
  • वाशिम,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

महाराष्ट्र के वाशिम (Washim) में पुलिस ने नकली नोट बनाने के सामान के साथ 4 लोगों को पकड़ा है. ये लोग कार में सवार होकर नोदेड़ से आ रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर उन्हें अरेस्ट कर लिया. पुलिस को कार से कागज के कुछ बंडल और एक प्लास्टिक की कैन में लिक्विड जैसा सामान मिला है. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह सभी आरोपी एक लाख रुपये में नकली नोट बनाने का सामान खरीदकर ला रहे थे.

Advertisement

दरअसल, मंगरूलपीर थाना क्षेत्र में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नकली नोटों का कारोबार करने वाले तीन लोग एक कार में बैठकर नांदेड़ से आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी. उसी दौरान एक कार दिखाई दी.

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई पुलिस ने जब्त किए 13.5 लाख रुपये के नकली नोट, 'चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया' ने किए जारी!

पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार नहीं रुकी. इसके बाद पुलिस ने पीछा करना शुरू कर दिया. इस पर आरोपियों ने कार की स्पीड बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगे. कुछ दूर जाने के बाद पुलिस ने कार को रोक लिया और तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को कार से एक बड़ी थैली में कागज के कुछ बंडल और एक लिक्विड जैसा पदार्थ मिला, जिसे कब्जे में ले लिया.

पुलिस के हिरासत में सभी आरोपी

Advertisement

जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो पहले तो उन्होंने थैले के बारे में गोलमोल जवाब दिया. पुलिस ने जब सख्ती बरती तो उन्होंने बताया कि नांदेड़ से नसरुल्ला खान उर्फ हाजी साहब नाम के व्यक्ति से 1 लाख रुपये देकर 500 के नकली नोट बनाने का सामान खरीदा था. उसी को लेकर आ रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. इसी के साथ मंगरूलपीर पुलिस ने नांदेड़ से चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement