Advertisement

मुंबई में फर्जी रिसॉर्ट बुकिंग... गूगल पर नकली विज्ञापन डालकर 15 से ज्यादा लोगों से ठगी

मुंबई के वडाला टीटी पुलिस ने अल्तमास शेख को गिरफ्तार किया है, जो गूगल पर फर्जी रिसॉर्ट और विला के फोटो डालकर लोगों से ठगी करता था. बुकिंग के लिए एडवांस भुगतान मिलने के बाद वह नंबर बंद कर देता था. पुलिस जांच में ऐसे 15 से अधिक मामले सामने आए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
दीपेश त्रिपाठी
  • मुंबई,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

मुंबई के वडाला टीटी पुलिस स्टेशन ने एक बड़े ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने अल्तमास शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो छुट्टियां मनाने के इच्छुक लोगों को फर्जी रिसॉर्ट और विला की बुकिंग का झांसा देकर ठगता था.

फर्जी वेबसाइट और गूगल पर फोटो डालकर करता था ठगी

डीसीपी जोन 4 के रागसुदा आर ने बताया, अल्तमास शेख ने ठगी करने के लिए गूगल पर फर्जी रिसॉर्ट और विला के आकर्षक फोटो अपलोड किया था. इन तस्वीरों को देखकर लोग आकर्षित होते और दिए गए नंबर पर संपर्क करते थे. जब कोई ग्राहक बुकिंग के लिए एडवांस भुगतान करता, तो शेख पैसे मिलते ही नंबर बंद कर देता और गायब हो जाता था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- तीन दिन पहले जहाज से लापता हो गया था मर्चेंट नेवी कर्मचारी, अब अरब सागर में मिली लाश

पीड़ित ने की शिकायत, पुलिस जांच में खुला बड़ा फर्जीवाड़ा

वडाला निवासी एक व्यक्ति इस धोखाधड़ी का शिकार हुआ और उसने वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो पता चला कि इस तरह की ठगी के 15 से अधिक मामले पहले ही हो चुके हैं, जिनमें कई लोग अपने पैसे गंवा चुके थे.

पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा, आगे की जांच जारी

शिकायत के आधार पर पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को उम्मीद है कि इस जांच से और भी ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है. अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे ऑनलाइन रिसॉर्ट या विला बुकिंग करते समय सतर्क रहें और किसी भी अनजान वेबसाइट या संदिग्ध नंबर से लेन-देन करने से पहले पूरी तरह जांच-पड़ताल कर लें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement