Advertisement

किसानों ने खेतों तक आने-जाने के लिए प्रशासन से मांगा हेलीकॉप्टर... वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

महाराष्ट्र में हिंगोली (Hingoli) के किसानों ने खेत तक आने-जाने और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रशासन से हेलीकॉप्टर की मांग की है. किसान का कहना है कि बारिश में सड़क खराब है. आने-जाने में बहुत मुसीबत हो रही है. ऐसे में यही रास्ता बचा है कि या तो हेलीकॉप्टर दिया जाए या फिर खेतों तक सड़क बनवा दी जाए.

जिलाधिकारी को समस्या बताने पहुंचे किसान. जिलाधिकारी को समस्या बताने पहुंचे किसान.
aajtak.in
  • हिंगोली,
  • 05 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

महाराष्ट्र के हिंगोली (Hingoli) में कलगांव के किसानों ने जिला अधिकारी से अनोखी मांग की है. किसानों ने खेत में जाने के लिए और बच्चों को स्कूल भेजने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की है. उनका कहना है कि बारिश के मौसम में रास्ते खराब हैं, आने-जाने के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में गांव वालों के पास एक ही रास्ता बचता है कि वे या हेलीकॉप्टर से जाएं या फिर प्रशासन उनके खेतों तक जाने के लिए रास्ता बनवाए.

Advertisement

दरअसल, कलगांव से भांडे गांव तक रास्ता जाता है. कलगांव के किसानों खेत जाने के लिए और बच्चों को भांड़ेगाव के स्कूल में जाने के लिए इसी रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है. यहां तक कि अगर इंसान या जानवर बीमार पर जाए तो अस्पताल जाने के लिए यही एक रास्ता है. मगर बरसात के दिनों में 4 महीने तक गांव के किसानों और बच्चों को इस रास्ते से गुजरने के लिए बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ती हैं.

यह भी पढ़ें: राजभर की तरह हमें दिलाएं पावर, थाने में टोपी पहनकर जाएं तो हो जाए काम, निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनोखी मांग 

गांव वालों की परेशानी को देखते हुए रास्ते का सर्वे किया गया. पीडब्ल्यूडी की ओर से कच्चा रस्ता बनवाने के लिए मंजूरी भी मिल गई, लेकिन अब तक रास्ते का निर्माण नहीं हुआ है. गांव के लोगों ने इसके लिए अधिकारियों के पास शिकायत की, ज्ञापन दिए, मगर कोई भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है. आज भी गांव के किसान और छात्रों को इस रास्ते से गुजरने के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

गांव के किसानों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि या तो रास्ता बनवाया जाए या फिर खेत तक आने-जाने और बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया जाए. किसानों की अनोखी मांग पर हिंगोली के जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर क्या करवाई करते हैं, देखना होगा.

रिपोर्टः ध्यानेश्वर उंडाल

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement