Advertisement

दलित और मराठा के बीच हुई हिंसा में किसान के बेटे की मौत

बता दें कि राहुल के पिता बाबाजी और मां जाना बाई किसान हैं. वे कोरेगांव भीमा से 25 किमी दूर घोलपवाड़ी गांव में रहते हैं. उसके परिवार वालों ने बताया कि राहुल पुणे के चंदन नगर में गराज चलाता था और सनसवाड़ी में किराए के घर में रहता था. हर कुछ दिन में वह घर आता-जाता रहता था.

अंबेडकर के पोते और एक्टिविस्ट प्रकाश अंबेडकर ने बंद के सफल रहने का दावा किया है. अंबेडकर के पोते और एक्टिविस्ट प्रकाश अंबेडकर ने बंद के सफल रहने का दावा किया है.
आदित्य बिड़वई/नंदलाल शर्मा
  • मुंबई ,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

पुणे के भीमा कोरेगांव में सोमवार को हुई जातीय हिंसा में 28 वर्षीय राहुल फटांगले की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि राहुल अपने घर बाइक से लौट रहा था, तभी अचानक हिंसा भड़क गई. वह कुछ समझ पाता तभी पथराव हो गया.

वह बचने के लिए कहीं छिपता इसके पहले ही एक पत्थर उसके सिर पर आ लगा और उसकी मौत हो गई. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, राहुल का इस जातीय संघर्ष से कुछ लेना देना नहीं था. वह हर रोज की तरह अपने गराज से वापस लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया.

Advertisement

बता दें कि राहुल के पिता बाबाजी और मां जाना बाई किसान हैं. वे कोरेगांव भीमा से 25 किमी दूर घोलपवाड़ी गांव में रहते हैं. उसके परिवार वालों ने बताया कि राहुल पुणे के चंदन नगर में गराज चलाता था और सनसवाड़ी में किराए के घर में रहता था. हर कुछ दिन में वह घर आता-जाता रहता था.

राहुल के भाई तुषार ने बताया कि हम मराठा समुदाय से हैं, लेकिन भीमा कोरेगांव विवाद से हमारा कुछ भी लेना-देना नहीं है. हमें तो यह भी नहीं मालूम था कि ऐसा कोई आयोजन पुणे में हो रहा है. राहुल अपना गराज खोलने के लिए चंदननगर गया था. शाम को वह सनसवाड़ी से आ रहा था तभी हिंसा भड़क गई.

हम उसका घर आने का इंतजार कर रहे थे. वह पार्ट टाइम जॉब भी किया करता था तो हमें लगा कि वह घर लेट आएगा. तभी पुलिस और कुछ पड़ोसियों का मुझे राहुल के नंबर से फ़ोन आया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि राहुल की सनसवाड़ी में पत्थर लगने से मौत हो गई. उसे पुणे के ससून अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि सिर में चोट लगने के कारण उसने दम तोड़ दिया.

बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने राहुल के परिवार को 10 लाख रूपए देने की घोषणा की है. हालांकि, अब तक राहुल के परिवार को किसी तरह की मदद नहीं मिली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement