Advertisement

महाराष्ट्र में अनोखा प्रदर्शन, दूल्हा बने किसान बारात लेकर पहुंचे बिजली कार्यालय, रखी ये मांग

लातूर जिले के कुछ किसानों ने दुल्हा बनकर बारात निकालकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध मार्च निकाला. इन किसानों को चार साल से कृषि के लिए बिजली कनेक्शन का इंतजार है. किसानों का कहना है कि अधिकारी ने कहा था कि फीस जमा कराई थी वह तो केवल सगाई थी, अप्रूवल आएगा तो शादी होगी.

इलेक्ट्रिक बोर्ड के बाहर विरोध करते दूल्हा बने किसान. इलेक्ट्रिक बोर्ड के बाहर विरोध करते दूल्हा बने किसान.
aajtak.in
  • लातूर,
  • 15 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) जिले की तीन तहसीलों के कुछ किसान बिजली कनेक्शन की मांग बीते चार साल से कर रहे हैं. मगर, उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई. कुछ समय पहले बिजली विभाग के इंजीनियर ने किसानों से कहा था, ''अभी ऊपर से अप्रूवल नहीं आया है, आपने जो रकम जमा कराई है वह तो केवल सगाई है, शादी होना बाकी है.''

Advertisement

अधिकारी की इस बात पर शनिवार को इन तीन तहसीलों के किसान बिजली विभाग के ऑफिस दूल्हा बन कर पहुंचे और उसके साथ गए लोग बाराती बनकर पहुंचे. घोड़ों पर सवार दूल्हा किसान और बाराती बने किसानों के हाथ मांग पूरी किए जाने की तख्तियां भी नजर आईं. बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे किसानों ने अधिकारी से कहा, 'सगाई तो हो गई है तो अब शादी भी करा दो.''

देखें वीडियो...

 



साल 2018 में  दिया था आवेदन, जमा कराई थी राशि

दरअसल, लातूर जिले के निलंगा, औसा और शिरूर अनंतपाल तहसील के किसानों ने निलंगा शहर के स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड ऑफिस के सामने बाराती बनकर आते हुए अनोखा आंदोलन किया. बताया गया कि इन तीन तहसीलों के क्षेत्र में आने वाले कुछ किसानों ने साल 2018 में कृषि के लिए बिजली कनेक्शन पाने के लिए निलंगा तहसील स्थित महाराष्ट्र स्टेट ऑफ इलेक्ट्रिक बोर्ड ऑफिस में डिमांड का भुगतान किया था, लेकिन चार साल बीतने के बाद भी कनेक्शन नहीं मिल पाया है. 

Advertisement

इसी दौरान जब किसान स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड के ऑफिस में शिकायत करने पहुंचे तो ऑफिस के इंजीनियर पाटिल ने किसानों की मांग को नजरअंदाज़ करते हुए कहा की, "आपने सिर्फ डिमांड का भुगतान किया है इसका मतलब अभी तो सिर्फ सगाई हुई है, जब आपका ऊपर से अप्रूवल आ जाएगा तब जाकर शादी होगी और आपको बिजली का कनेक्शन मिलेगा.''

अधिकारी के दिया जबाव किसानों को पसंद नहीं आया. शनिवार को बिजली कनेक्शन की मांग लेकर किसान फिर से बिजली ऑफिस पहुंचे. मगर, इस बार सभी किसान 'दूल्हे' की ड्रेस में गए. किसानों के साथ मौजूद लोग बाराती बने.

इलेक्ट्रिक बोर्ड ऑफिस के अधिकारी द्वारा किए गए अजीब से बयान के विरोध में इन तीनों तहसीलों के किसानों ने स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड ऑफिस पर मोर्चा निकाला.

स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड ऑफिस पहुंचने पर इन किसानों ने इंजीनियर पाटिल से कहा, ''साहब हम दूल्हा बनकर आपके पास आए हैं, जल्द से हमारी शादी करवा कर हमें बिजली का कनेक्शन दिए जाए''

चार साल से कनेक्शन का इंतजार

किसान संतोष हिरात के मुताबिक, ''स्टेट इलेक्ट्रिक बोर्ड ऑफिस में डिमांड भरने के बाद मुझे मेरे खेत में बिजली का कनेक्शन दिया गया था, लेकिन लोड बढ़ने की वजह देकर कनेक्शन काट दिया गया. पिछले चार सालों से डिमांड भरकर भी बिजली का कनेक्शन न मिलने के कारण आज अन्य किसानों के साथ मिलकर विरोध किया है और बिजली कनेक्शन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की है.

Advertisement

(रिपोर्ट - अनिकेत जाधव) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement