Advertisement

Nagpur: रुपये लेन-देन को लेकर पड़ोसी से हुआ विवाद, फिर बाप-बेटे ने 23 साल के युवक की कर दी हत्या

नागपुर में पैसे को लेकर पड़ोसी से दुर्व्यवहार करने पर बाप-बेटे ने 23 वर्षीय एक शख्स की हत्या कर दी. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को भागने में मदद करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है. जल्द ही आरोपी बाप-बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
aajtak.in
  • नागपुर,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

महाराष्ट्र के नागपुर में बाप-बेटे ने मिलकर पड़ोसी की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ही मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही आरोपी को भागने में मदद करने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, यह घटना बुधवार को तब हुई, जब महेश विट्ठल बावन शहर के इमामबाड़ा इलाके में स्थित एक महिला के घर पैसे की वसूली के लिए गया था. जिसे विट्ठल ने महिला को उधार दिया था. इस दौरान महिला के पड़ोसी 52 साल के शंकर राठौड़ और उसके 22 साल के बेटे ऋतिक राठौड़ ने दोनों के बीच हस्तक्षेप किया.

ये भी पढ़ें- Nagpur: फ्लैट पर चल रही थी दारू पार्टी, IT कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर को उसी के दो कलिग्स ने चाकू घोंप दिया

बाप-बेटे ने कथित तौर पर चाकू मारकर कर दी हत्या

फिर महेश ने महिला गाली दी और उसपर चिल्लाया. इसके बाद महेश विट्ठल बावन और बार-बेटे के बीच तीखी नोकझोंक हुई. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों बाप-बेटे ने कथित तौर पर बावन की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग गए.

Advertisement

जल्द ही दोनों आरोपी को किया जाएगा गिरफ्तार

पुलिस के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी को भागने में मदद करने के आरोप में एक युवक को भी हिरासत में लिया है. जल्द ही दोनों आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement