Advertisement

छेड़खानी से तंग आकर 8वीं की छात्रा ने की आत्महत्या, दो युवकों पर केस दर्ज

बीड जिले की रहने वाली 14 साल की छात्रा आदर्श कन्या विद्यालय की कक्षा 8 में पढ़ती थी. 2 अप्रैल को वो एग्जाम देने गई थी. इस दौरान संकेत राहुल शिंदे और सोमनाथ रघुनाथ डीवरे नामक शख्स चिढ़ाने लगा. इसके अलावा वे बाइक को आड़ी-तिरछी खड़ी करके और उसको पत्थर मारके परेशान करने लगे. इस बात को छात्रा ने अपने घरवालों को बताई.

प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.
रोहिदास हातागले
  • बीड,
  • 14 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

महाराष्ट्र के बीड जिले में 8वीं की छात्रा ने छेड़खानी और धमकी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर युसुफवडगांव थाने में दो युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, केज तहसील के औरंगपुर की रहने वाली 14 साल की छात्रा आदर्श कन्या विद्यालय की कक्षा 8 में पढ़ती थी. 2 अप्रैल को वो एग्जाम देने गई थी. इस दौरान संकेत राहुल शिंदे और सोमनाथ रघुनाथ डीवरे नामक शख्स चिढ़ाने लगा. इसके अलावा वे बाइक को आड़ी-तिरछी खड़ी करके और उसको पत्थर मारके परेशान करने लगे. इस बात को छात्रा ने अपने घरवालों को बताई.

ये भी पढ़ें- पहले हंसे, मुस्कुराए और फिर गटक गए जहर...घरवालों को सेंड कर दिया Video, शादी की जिद पर अड़े कपल का खौफनाक 'ड्रामा'

'दोनों आरोपी के माता-पिता ने समझाया'

इसके बाद उसके पिता और चचेरे भाई ने उन बच्चों के माता-पिता को बताया, जो उन्हें परेशान कर रहे थे. दोनों आरोपी के माता-पिता ने समझाया, लेकिन आरोपी में कोई अंतर नहीं आया. दो महीने पहले भी संकेत शिंदे और सोमनाथ डीवरे ने छात्रा को छेड़ा था.  उस समय भी छात्रा के पिता और चचेरे भाई ने आरोपी के परिजन को बताया था. 

Advertisement

2 अप्रैल को संकेत शिंदे और सोमनाथ डीवरे ने उससे कहा कि तुम हमारे साथ चलो, नहीं तो तुम्हें परीक्षा नहीं देने देंगे. इससे छात्रा मानसिक तनाव में आ गई और  5 अप्रैल की दोपहर पेपर देकर घर आई और घर में आराम करने लगी. रात करीब 10 बजे चक्कर आने पर छात्रा से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसने जहरीली दवा खा ली है. 

'12 अप्रैल की सुबह 10:15 बजे छात्रा की मौत'

तत्काल परिजनों ने उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल अंबाजोगाई में भर्ती कराया. मगर, इलाज के दौरान 12 अप्रैल की सुबह 10:15 बजे उसकी मौत हो गई. इसके बाद मृतक छात्रा के परिजन संकेत राहुल शिंदे और सोमनाथ रघुनाथ डीवरे दोनों के खिलाफ युसुफवडगांव पुलिस स्टेशन में 305 और 506 के तहत मामला दर्ज करा दिया. इस मामले की जांच युसुफवडगांव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक मच्छिन्द्रनाथ शेंडगे कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement