
मुंबई में एक यूट्यूब चैनल के मालिक समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन पर आरोप लगाया है कि वे उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और 'महाकुंभ वायरल गर्ल' मोनालिसा भोसले के साथ उनकी फिल्म को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
मिश्रा इस फिल्म में 'महाकुंभ वायरल गर्ल' मोनालिसा भोसले को कास्ट कर रहे हैं. भोसले एक माला बेचने वाली लड़की हैं, जो प्रयागराज कुंभ मेले में अपनी मौजूदगी के चलते इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, इन पांचों लोगों ने मिश्रा के खिलाफ फिल्म के बजट और अन्य मुद्दों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि मिश्रा की अब तक कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और वह 16 वर्षीय मोनालिसा भोसले के करियर को बर्बाद कर देंगे. मिश्रा ने इन आरोपों को झूठा बताया और कहा कि ये लोग मिलकर उनकी छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं.
मिश्रा ने कहा, 'ये लोग जानबूझकर मेरे खिलाफ गलत और झूठी खबरें फैला रहे हैं. वे नहीं चाहते कि मोनालिसा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' बने.' पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.