Advertisement

सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ उद्धव गुट के कार्यकर्ता ने FB पर की अश्लील टिप्पणी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

मुंबई पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 509 (महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य), 153- ए (1) (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील पोस्ट करने के मामले में शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ फेसबुक पर अश्लील पोस्ट करने के मामले में शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ता के खिलाफ एफआईआर.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ फेसबुक पर कथित तौर पर अश्लील टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता, अंधेरी निवासी 56 वर्षीय महिला है. उसके अनुसार जिस फेसबुक अकाउंट पर अश्लील टिप्पणी पोस्ट की गई थी, वह शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ता के नाम पर है. 

Advertisement

शिकायतकर्ता महिला अंधेरी विधानसभा क्षेत्र के लिए शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की समन्वयक है. महिला के मुताबिक ऑनलाइन न्यूज पढ़ते समय उसकी नजर इस अश्लील टिप्पणी पर पड़ी, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की. पुलिस अधिकारी ने क​हा कि आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट का उद्देश्य एक महिला की गरिमा का अपमान करना था.

मुंबई पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 509 (महिला की गरिमा का अपमान करने के इरादे से शब्द, इशारा या कृत्य), 153- ए (1) (दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. तीन दिनों में शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं के खिलाफ यह दूसरी एफआईआर दर्ज की गई है.

आदित्य ठाकरे पर कल दर्ज हुई थी एफआईआर

Advertisement

इससे पहले मुंबई पुलिस ने शनिवार को उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे के खिलाफ लोअर परेल में डेलिस्ले रोड ब्रिज का अवैध रूप से उद्घाटन करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी. मुंबई नगर निगम के सड़क विभाग की ओर से शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ एनएम जोशी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने यह केस दर्ज किया.

आदित्य ने कर दिया निर्माणाधीन पुल का उद्घाटन

मुंबई पुलिस ने आदित्य ठाकरे पर आईपीसी की धाराओं 143, 149, 326 और 447 के तहत एफआईआर दर्ज की है. मुंबई पुलिस के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे, सुनील शिंदे, सचिन अहीर, पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर, पूर्व मेयर स्नेहल आंबेकर और 15-20 कार्यकर्ताओं के साथ निर्माणाधीन पुल का उद्घाटन कर दिया. पुलिस के मुताबिक डेलिस्ले रोड पुल यातायात के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं था और उसका उद्घाटन करने के लिए मुंबई नगर निगम ने एनओसी नहीं दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement