Advertisement

यूपी-बिहार-महाराष्ट्र में सड़क हादसे, 14 यात्रियों की मौत, 59 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की बस में आग लग गई. इस घटना में चार लोगों की जलने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महाराष्ट्र के पालघर में बस खाई में गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, 45 लोग घायल हो गए. पटना जिले के बाढ़-बख्तियारपुर थाने में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई और 13 घायल हो गए.

बस में लगी आग (फोटो- pushpendra singh-aajtak.in) बस में लगी आग (फोटो- pushpendra singh-aajtak.in)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की बस में आग लग गई. हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक यात्री घायल हो गया है. हादसा रविवार देर रात हुआ. दरअसल, दिल्ली के आनंद विहार से लखनऊ की ओर जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना करहल इलाके में मीठेपुर के पास डिवाइडर से टकरा गई. जिसके बाद बस में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया. घायल का इलाज चल रहा है. आग पर काबू पा लिया गया था. वहीं, दूसरी तरफ बिहार की राजधानी पटना के बाढ़-बख्तियारपुर पुलिस थाना इलाके में ट्रक और ऑटो की टक्कर हो गई, इसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए.

Advertisement

महाराष्ट्र के पालघर में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत और 45 घायल

महाराष्ट्र के पालघर रविवार देर रात करीब 1:45 बजे हुए बस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह दुर्घटना त्र्यम्बकेश्वर रोड के पास हुई है जहां बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. मौके पर पुलिस रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य कर रही है. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement