Advertisement

मुंबई की 57 मंजिला बिल्डिंग में उठीं आग की लपटें, ऊपरी मंजिल पर लोगों के फंसे होने की आशंका

मुंबई की 57 मंजिला बिल्डिंग (Mumbai 57 storey building) में आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने लपटें देखीं तुरंत सूचना पुलिस प्रशासन को दी. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझान का काम शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पा लिया.

मुंबई की 57 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग. (Representational image) मुंबई की 57 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग. (Representational image)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

दक्षिण मुंबई के बायकुला इलाके में 57 मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग (Mumbai 57 storey building) में आधी रात को भयानक आग लग गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया.

एजेंसी के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बीती रात करीब 11:42 बजे बायकुला में खताओ मिल कंपाउंड में हुई. यहां मोंटे साउथ बिल्डिंग के ए विंग की 10वीं मंजिल पर एक फ्लैट (Flat) में किसी वजह से आग लग गई.

Advertisement

बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया. फ्लैट से आग की लपटें उठ रही थीं और धुआं पूरी इमारत में फैल चुका था. इस घटना के बारे में जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई.

यह भी पढ़ें: नोएडा के आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी में लगी आग, दुकान जलकर खाक

सूचना मिलते ही फायर टीम और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत आग बुझाने के लिए प्रयास शुरू किए. गनीमत रही कि आग किसी दूसरे फ्लैट तक नहीं पहुंची. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

एक अधिकारी ने बताया कि आग पर 2:45 बजे काबू पा लिया गया. आग 10वीं मंजिल के फ्लैट तक ही रही, लेकिन पूरी मंजिल पर धुआं भर गया.

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. कुछ लोग ऊपरी मंजिल पर फंसे हो सकते हैं. आग बुझाने में नौ दमकल गाड़ियां और अन्य दमकल वाहन शामिल थे. आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. टावर की 10वीं मंजिल पर फ्लैट में संदिग्ध तरीके से शॉर्ट-सर्किट के बाद आग लगी. फिलहाल इस घटना के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement