Advertisement

पहले गौतम अडानी, फिर देवेंद्र फडणवीस... राज ठाकरे ने एक दिन में की दो अहम मुलाकातें

MNS प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास सागर बंगले में मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे तक बातचीत हुई. इस मुलाकात से ठीक पहले राज ठाकरे ने मंगलवार शाम उद्योगपति गौतम अडानी से भी मुलाकात की थी. राज ठाकरे की एक ही दिन में दो अहम मुलाकातें की हैं. 

राज ठाकरे ने एक दिन में की दो अहम मुलाकातें राज ठाकरे ने एक दिन में की दो अहम मुलाकातें
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके सरकारी आवास सागर बंगले में मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे तक बातचीत हुई. इस मुलाकात से ठीक पहले राज ठाकरे ने मंगलवार शाम उद्योगपति गौतम अडानी से भी मुलाकात की थी. गौतम अडानी ने राज ठाकरे के साथ उनके दादर स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की थी. राज ठाकरे की एक ही दिन में दो अहम मुलाकातें की हैं. 

Advertisement

अटकलें लगाई जा रही हैं कि राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा रोल निभा सकती है. इससे पहले अक्टूबर महीने में भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात हुई थी.

दीपावली की पूर्व संध्या पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ शिवाजी पार्क में पार्टी द्वारा आयोजित दीप उत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया था. तब सीएम एकनाथ शिंदे ने भी उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि हम बीते 10 साल से यहां एकसाथ आना चाहते थे, लेकिन कुछ कारणों से ऐसा नहीं हो सका. 

दो नेताओं की मुलाकात के अहम मायने

बता दें कि अक्टूबर महीने में ही राज ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की दो बार मुलाकात हुई थी. जानकारों की मानें तो दो नेताओं की मुलाकात बीएमसी चुनाव में दोनों पार्टियों के गठबंधन की ओर संकेत दे रही है.

Advertisement

BMC चुनावों के चलते बढ़ रही नजदीकियां?

मनसे और भाजपा नेता के बीच बढ़ती नजदीकियों के बीच यह अनुमान लगाया जा रहा है कि निगम चुनाव में भाजपा, बालासाहेबंची शिवसेना और मनसे महा विकास आघाड़ी से भिड़ेंगी, जिसमें उद्धव की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं. हालांकि एमएनएस नेता संदीप देशपांडे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि हम आगामी चुनावों के लिए पूरी ताकत से अपने दम पर तैयारी कर रहे हैं. हालांकि भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि भविष्य में क्या होगा क्योंकि हमारी पार्टी सुप्रीमो राज ठाकरे अंतिम निर्णय लेंगे और हम उसका पालन करेंगे.

गौरतलब है कि राज ठाकरे पिछले डेढ़ दशक से अकेले चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें इसका कोई खास फायदा अबतक मिला नहीं है. ऐसे में अगर राज ठाकरे बीजेपी के साथ हाथ मिला लेंगे तो शायद उनकी पार्टी को अच्छी बढ़त मिल सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement