Advertisement

महाराष्ट्र: घोड़ाझरी झील में पिकनिक के दौरान पांच युवकों की डूबकर दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के घोड़ाझरी झील में शनिवार को पिकनिक मनाने गए पांच युवकों की डूबकर मौत हो गई. हादसे का खुलासा तब हुआ जब इस ग्रुप का एक सदस्य किसी तरह पानी से बाहर निकलने में सफल हुआ और उसने तुरंत शोर मचाकर स्थानीय लोगों और पुलिस को इसकी जानकारी दी. कई घंटों की मशक्कत के बाद पांचों युवकों के शव झील से बाहर निकाले गए.

यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • चंद्रपुर,
  • 15 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घोड़ाझरी झील में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच युवकों की डूबकर मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब पिकनिक मनाने गए इन युवकों का एक समूह झील के गहरे हिस्से में चला गया. इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि हादसे का खुलासा तब हुआ जब समूह का एक सदस्य किसी तरह पानी से बाहर निकलने में सफल हुआ और उसने तुरंत शोर मचाकर स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचित किया. इसके बाद राहत और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर तुरंत खोज अभियान शुरू किया. कई घंटों की मशक्कत के बाद पांचों युवकों के शव झील से बाहर निकाले गए.

Advertisement

मृतकों की पहचान जनक किशोर गवांडे (24), उनके भाई यश गवांडे (23), अनिकेत यशवंत गवांडे (28), तेजस बालाजी गवांडे (24) और तेजस संजय ठाकरे (16) के रूप में की गई है. पुलिस ने बताया कि ये सभी युवक एक ही समूह के थे और पिकनिक के दौरान झील में नहाने के लिए उतरे थे. 

शुरुआती जांच में पता चला है कि गहरे पानी में चले जाने के कारण वो सभी डूब गए थे. बता दें कि घोड़ाझरी झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है और यह जगह पर्यटकों, प्रकृति प्रेमियों और पक्षी प्रेमियों के बीच काफी लोकप्रिय है. यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं. हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने इस झील में सुरक्षा के उपायों की समीक्षा शुरू कर दी है.

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि झील के कुछ हिस्से काफी गहरे हैं और यहां पहले भी डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बावजूद पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का अभाव बना हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से झील के खतरनाक हिस्सों के पास चेतावनी बोर्ड लगाने और लाइफ गार्ड की तैनाती की मांग की है.

Advertisement

इस घटना से मृतकों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement