Advertisement

मुंबई में पानी की टंकी साफ करने के दौरान दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत

मुंबई में एक दर्दनाक हादसे में पांच मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल पांच मजदूर टंकी की सफाई के लिए उसमें उतरे थे, लेकिन अंदर बेहोश हो गए. निर्माण स्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मजदूरों को बाहर निकालकर जे.जे. अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार दोपहर एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी साफ करने के दौरान दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई. घटना दोपहर करीब 12:30 बजे डिमटिमकर रोड स्थित बिस्मिल्लाह स्पेस बिल्डिंग में हुई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पांच मजदूर टंकी की सफाई के लिए उसमें उतरे थे, लेकिन अंदर बेहोश हो गए. निर्माण स्थल पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी. 

Advertisement

मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने मजदूरों को बाहर निकालकर राज्य सरकार द्वारा संचालित जे.जे. अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की जानकारी जुटाई जा रही है.

इस हादसे से निर्माण कार्यों में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

सेप्टिक टैंकों की सफाई के लिए सरकार ने बनाए थे नियम

दरअसल पिछले साल अप्रैल में मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सीवर में उतरने से पांच सफाई कर्मचारियों की मौत के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सेप्टिक टैंकों और सीवर लाइनों की मैन्युअल सफाई के लिए नगर निकायों और जिला कलेक्टरों को नए दिशानिर्देश जारी किए थे. 

Advertisement

महाराष्ट्र के शहरी विकास विभाग ने दिशानिर्देश में कहा था कि ऐसी सीमित जगहों की सफाई के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जाए. सफाई कर्मचारियों को केवल तभी सेप्टिक टैंकों और सीवर लाइनों में उतारा जाए, जब बहुत जरूरी हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement