Advertisement

महाराष्ट्र कांग्रेस को झटका, पूर्व विधायक रवींद्र धंगेकर ने थामा शिंदे की शिवसेना का दामन

महाराष्ट्र में कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. पूर्व विधायक रविंद्र धंगेकर ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में शामिल हो गए. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में धंगेकर ने शिवसेना में शामिल हुए. धंगेकर एक दशक से ज्यादा समय तक कांग्रेस पार्टी में थे.

एकनाथ शिंदे और रवींद्र धंगेकर (एक्स - @mieknathshinde) एकनाथ शिंदे और रवींद्र धंगेकर (एक्स - @mieknathshinde)
ओमकार
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:13 AM IST

महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पूर्व कांग्रेस विधायक रविंद्र धंगेकर ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर शिवसेना (एकनाथ शिंदे) में शामिल हो गए. कांग्रेस से उनके एक दशक लंबे जुड़ाव का अंत हो गया है. धंगेकर ने पार्टी छोड़ने का फैसला अपने समर्थकों और मतदाताओं से बातचीत के बाद लिया.

पिछले कुछ दिनों से चल रही अटकलों के बाद, पूर्व कांग्रेस विधायक रविंद्र धंगेकर ने आधिकारिक रूप से पार्टी से सोमवार को अपना इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस से अपने एक दशक पुराने जुड़ाव का अंत करते हुए, धंगेकर ने इस नए राजनीतिक सफर की घोषणा की है. धंगेकर, जिन्होंने हाल ही में इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू में बताया कि कांग्रेस के साथ बिताए समय के दौरान पार्टी उनके लिए परिवार बन गई थी.

Advertisement

उन्होंने कहा, "पार्टी के साथ मेरे 10-12 साल के सफर में हमने धीमे-धीमे एक परिवार का रूप ले लिया. मेरे सहयोगियों ने मेरी राजनीतिक यात्रा में पूरा सहयोग दिया. मुझे विधानसभा चुनाव जिताने में मदद की और बाद में लोकसभा का टिकट भी दिया. हालांकि, मैं सांसदी का चुनाव हार गया, लेकिन पार्टी अभी भी मजबूती से खड़ी रही."

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: 'सिर्फ हिंदू बेचेंगे झटका मटन', नितेश राणे ने किया मल्हार सर्टिफिकेट का ऐलान

धंगेकर के कांग्रेस छोड़ने के पीछे के कारणों में पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ उनकी चर्चा शामिल है. उन्होंने कहा, "लोग हमेशा पूछते रहे हमारी समस्याओं को कौन सुनेगा? लोकतंत्र में, सत्ता के बिना हम न्याय नहीं कर सकते या जनहित की मांगों को पूरा नहीं कर सकते. इसे देखते हुए, मैंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मंत्री उदय सामंत से कई बैठकें कीं. उन्होंने मुझे उनके साथ काम करने को प्रेरित किया और आज मैं आधिकारिक रूप से एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो रहा हूं".
 

Advertisement

धंगेकर की 2023 में कसबा पेठ विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था. उन्होंने बीजेपी के हेमंत रसने को पराजित किया, बावजूद इसके कि सत्तारूढ़ पार्टी ने मजबूत प्रचार अभियान चलाया था. यह उपचुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण था क्योंकि यह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे के सत्ता संभालने के बाद पहली बड़ी चुनावी प्रतियोगिता थी.

यह भी पढ़ें: 'औरंगजेब ने बनवाए मंदिर', अबू आजमी के बयान पर बवाल, एकनाथ शिंदे ने की माफी की मांग

रविंद्र धंगेकर के इस महत्वपूर्ण फैसले से महाराष्ट्र की राजनीति में नई उथल-पुथल की संभावना है, क्योंकि उनके समर्थक अब नए मंच के तहत सक्रिय होंगे. उनकी इस नई राजनीतिक दिशा के लिए सभी की निगाहें आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव पर टिकी रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement