Advertisement

फडणवीस बोले- कंगना के बयान का समर्थन नहीं, लेकिन आप उनका घर नहीं तोड़ सकते

महाराष्ट्र विधानसभा में एक चर्चा के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो कानून तोड़ते हैं उनके खिलाफ विधि के मुताबिक कार्रवाई होनी ही चाहिए. कंगना रनौत के मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कंगना रनौत ने जो ट्वीट किया उसका हम समर्थन नहीं करते, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप उनके घर को तोड़ देंगे.

महाराष्ट्र के पूर्व सीेएम देवेंद्र फडणवीस (फोटो- पीटीआई) महाराष्ट्र के पूर्व सीेएम देवेंद्र फडणवीस (फोटो- पीटीआई)
कमलेश सुतार
  • मुंबई,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • विधानसभा में फडणवीस ने सरकार को सुनाई खरी-खरी
  • 'कोई भी एक्शन कानून के आधार पर ही लिया जाना चाहिए'
  • 'सभी विरोध करने वालों के पीछे पुलिस नहीं भेज सकते'

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज अभिनेत्री कंगना रनौत और पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ राज्य सरकार के उठाए गए कदमों के लिए उद्धव सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इन दो मामलों में जो रवैया दिखाया है वो उसके सत्ता के अहंकार को दिखाता है. 

महाराष्ट्र विधानसभा में एक चर्चा के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो कानून तोड़ते हैं उनके खिलाफ विधि के मुताबिक कार्रवाई होनी ही चाहिए. कंगना रनौत के मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "कंगना रनौत ने जो ट्वीट किया उसका हम समर्थन नहीं करते, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप उनके घर को तोड़ देंगे. यहां कानून का राज है. यह पाकिस्तान नहीं है. यहां तानाशाही नहीं, लोकतंत्र है."

Advertisement

आगे पूर्व सीएम फडणवीस ने कहा कि हम अर्णब गोस्वामी और कंगना रनौत के बयान और विचार से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उन्होंने आगे कहा, "हम कानून के राज में विश्वास करते हैं, अगर कोई कुछ गलत कर रहा है, तो उसके खिलाफ कानून के आधार पर एक्शन लेना चाहिए. हम अर्णब गोस्वामी और कंगना रनौत के विचारों से सहमति नहीं जताते हैं. 

देखें आजतक LIVE TV

फडणवीस ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर वो चाहेंगे कि लोग मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान के साथ बात करें, लेकिन साथ ही सरकार को कानून के मुताबिक ही कदम उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आप हर उस जगह पर पुलिस नहीं भेज सकते हैं जहां आपका विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि सत्ता का अहंकार आपके दिमाग में नहीं चढ़ जाना चाहिए. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement