Advertisement

पूर्व विधायक राजन साल्वी ने छोड़ा उद्धव ठाकरे का साथ, उपनेता पद से दिया इस्तीफा, अब शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) को बड़ा झटका लगा है. तीन बार के पूर्व विधायक राजन साल्वी ने पार्टी के उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया है. राजन 13 फरवरी को एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल होंगे.

राजन साल्वी, उद्धव ठाकरे राजन साल्वी, उद्धव ठाकरे
ऋत्विक भालेकर
  • मुंबई,
  • 12 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) को बड़ा झटका लगा है. पूर्व विधायक राजन साल्वी ने पार्टी के उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया है. राजन साल्वी के अब एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना (शिंदे) में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. राजन साल्वी हालिया विधानसभा चुनाव में हार गए थे.

विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही राजन साल्वी पार्टी से नाराज चल रहे थे. राजन सालवी के इस्तीफे को उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक राजन साल्वी 13 फरवरी को ठाणे में आयोजित कार्यक्रम में शिवसेना (शिंदे) की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इस कार्यक्रम में शिवसेना (शिंदे) के प्रमुख और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहेंगे.

Advertisement

राजन साल्वी रत्नागिरी जिले से आते हैं और ठाणे-कोंकण रीजन के मजबूत नेताओं में गिने जाते हैं. राजन लगातार तीन बार 2009, 2014 और 2024 में राजापुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा के हालिया चुनाव में भी वह राजापुर सीट से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार थे. शिवसेना (यूबूीटी) के उम्मीदवार राजन साल्वी को शिवसेना (शिंदे) के प्रत्याशी किरण सामंत ने हरा दिया था.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई, राज ठाकरे और शिवसेना UBT के नेताओं से मिले CM देवेंद्र फडणवीस

किरण सामंत महाराष्ट्र सरकार के मंत्री उदय सामंत के भाई हैं. शिवसेना में बगावत और उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने राजन साल्वी को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भी उम्मीदवार बनाया था. राजन साल्वी को तब विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर से मात मिली थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र CM फडणवीस से मुलाकात करेंगे उद्धव गुट के नेता, सामने आई मुलाकात की ये वजह

राजन साल्वी के खिलाफ सड़क निर्माण में अनियमितता, एक खास ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने केस भी दर्ज किया हुआ है. इस मामले में उनकी पत्नी और बेटे भी आरोपी हैं. एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री रहते समय ही एसीबी ने ये कार्रवाई की थी. राजन साल्वी ने इसे बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई बताते हुए सरकार को गिरफ्तार करने की चुनौती दी थी और कहा था कि चाहे कुछ भी हो, उद्धव ठाकरे के साथ खड़ा रहूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement