Advertisement

परमबीर सिंह के करीबियों पर IT का शिकंजा, बेनामी संपत्ति के मामले में हो रही जांच

I-T विभाग के अधिकारियों द्वारा जब जांच की गई तो पता चला कि जीतू की कंपनी बोनान्जा फैशन मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास उस समय संपत्ति की खरीद के लिए आय का कोई वास्तविक स्रोत नहीं था. जब आईटी जांच टीम ने एंट्री ऑपरेटरों समेत अन्य व्यक्तियों के बयान दर्ज किए तो पता चला कि ये खरीद फर्जी सिक्योरिटी प्रीमियम से हुई.

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (फाइल फोटो) पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (फाइल फोटो)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 14 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST
  • इनकम टैक्स विभाग के बेनामी सेक्शन ने की कार्रवाई
  • जितेंद्र मावलानी और भूमिका पुरी के खिलाफ नोटिस जारी किया

जबरन वसूली मामले में जांच का सामना कर रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह फरार चल रहे हैं. ऐसे में अब परमबीर सिंह के करीबियों पर भी शिंकजा कसता जा रहा है. पूर्व पुलिस कमिश्नर के करीबी सहयोगी के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग के बेनामी सेक्शन ने जांच शुरू कर दी है. 

हाल ही में आईटी द्वारा जितेंद्र मावलानी उर्फ जीतू नवलानी और उसकी पत्नी भूमिका पुरी और उनकी कंपनी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है. आईटी अधिकारियों ने जीतू और उसकी पत्नी की स्वामित्य वाली कंपनी की जांच के दौरान पाया कि यह बिना किसी व्यापार के शेल इकाई है और बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम के उल्लंघन के तहत पुणे में एक फ्लैट का मालिक था. 

Advertisement

कंपनी के पास नहीं था आय का स्रोत 

I-T विभाग के अधिकारियों द्वारा जब जांच की गई तो पता चला कि जीतू की कंपनी बोनान्जा फैशन मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड के पास उस समय संपत्ति की खरीद के लिए आय का कोई वास्तविक स्रोत नहीं था. जब आईटी जांच टीम ने एंट्री ऑपरेटरों समेत अन्य व्यक्तियों के बयान दर्ज किए तो पता चला कि ये खरीद फर्जी सिक्योरिटी प्रीमियम से हुई. बेनामी नकदी को शेल संस्थाओं के माध्यम से भेजा गया और कथित बेनामी संपत्ति में बदला गया. इसके बाद कंपनी के निदेशक नवलानी और उनकी पत्नी भूमिका को नियुक्त किया गया. 

उधर, परमबीर सिंह की मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को तलाश है. गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच परमबीर सिंह तक नहीं पहुंच पाई है. अब क्राइम ब्रांच ने मुंबई के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट में याचिका दायर कर परमबीर सिंह को फरार अपराधी घोषित करने की मांग की है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement