Advertisement

जेब में ड्रग्स रखकर युवक को फंसाना चाहती थी पुलिस, CCTV में रिकॉर्ड हो गई करतूत, चार सस्पेंड

महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. कुछ पुलिसकर्मी एक शख्स को फंसाने के लिए उसकी जेब में ड्रग्स रख रहे थे लेकिन सीसीटीवी में सबकुछ कैद हो जाने की वजह से खुद ही फंस गए. वीडियो वायरल होने के बाद चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ जांच भी शुरू कर दी गई है.

दूसरे को फंसाने के चक्कर में खुद फंस गए पुलिसकर्मी दूसरे को फंसाने के चक्कर में खुद फंस गए पुलिसकर्मी
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा. दरअसल कुछ पुलिसकर्मी एक शख्स को फंसाने के लिए उसकी जेब में ड्रग्स रखने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि उनकी चालाकी काम नहीं आई और अब पुलिसवाले ही इस पचड़े में फंस गए हैं.

वीडियो वायरल होने के बाद उन पर गाज भी गिर गई है और चार पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. उनकी पूरी करतूत ऊपर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

Advertisement

चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

फर्जी तरीके से उस शख्स को फंसाने की कोशिश करने का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद उन पर ये कार्रवाई की गई है. इसको लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छापेमारी के दौरान सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मी एक व्यक्ति की जेब में ड्रग्स रखते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

पुलिस उपायुक्त राजतिलक रोशन ने कहा कि निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर और तीन कांस्टेबल शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि खार पुलिस स्टेशन के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड से जुड़े पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार शाम शहर के कलिना इलाके में एक प्लॉट पर छापा मारा और डैनियल नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया.

लेकिन घटना के सीसीटीवी फुटेज में एक पुलिसकर्मी को संदिग्ध के पैंट की जेब में कुछ डालते हुए देखा गया. एक स्थानीय समाचार चैनल से बात करते हुए, डैनियल ने दावा किया कि पुलिसकर्मियों ने पहले उसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) मामले में फंसाने की धमकी दी, लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि उनकी हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, तो उन्हें छोड़ दिया.

Advertisement

डीसीपी रोशन ने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं करने और वीडियो में देखी गई संदिग्ध गतिविधियों के लिए चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई थी. उन्हें जांच होने तक निलंबित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा, ''ड्रग्स के बारे में सूचना मिलने के बाद वो मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्होंने जो कुछ किया वह सीसीटीवी में दिख रहा है.' डेनियल के एक सहयोगी ने न्यूज चैनल से बात करते हुए आरोप लगाया कि जिस प्लॉट पर यह घटना हुई थी, उसको लेकर विवाद है और एक बिल्डर के इशारे पर उन्हें निशाना बनाया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement