Advertisement

कस्टम विभाग में नौकरी लगवाने का दिया झांसा, 4 लोगों से ठग लिए 12.2 लाख रुपये

महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में कस्टम विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लोगों से 12.2 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. आरोपी ने फर्जी आईडी और दस्तावेज देकर पीड़ितों को भरोसे में लिया और मोटी रकम वसूल ली. जब नौकरी नहीं मिली और पैसे भी वापस नहीं हुए, तो पीड़ितों ने शिकायत पुलिस से की.

नौकरी के नाम पर ठगी. (Photo: AI) नौकरी के नाम पर ठगी. (Photo: AI)
aajtak.in
  • पालघर,
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में नौकरी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने चार लोगों को कस्टम विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे 12.2 लाख रुपये ठग लिए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, आरोपी योगेश मनवर ने साल 2022 से मार्च 2023 के बीच चार लोगों से संपर्क किया और उन्हें कस्टम विभाग में सरकारी नौकरी का झांसा दिया. नौकरी की उम्मीद में इन लोगों ने आरोपी को कुल 12.2 लाख रुपये दे दिए. आरोपी ने पीड़ितों को फर्जी आईडी कार्ड और जाली दस्तावेज भी दिए, जिससे उन्हें लगा कि वे सच में कस्टम विभाग में भर्ती हो चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत में कैसे विदेश से 120 करोड़ की साइबर ठगी हुई? फर्जी नौकरी के नाम पर फंस रहे युवक, देखें 10तक

शुरुआत में पीड़ितों को लग रहा था कि उन्हें जल्द कस्टम विभाग में नियुक्ति मिल जाएगी, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी जब नौकरी का कोई अता-पता नहीं लगा और आरोपी ने पैसे भी वापस नहीं किए, तब उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की.

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement