Advertisement

वेबलिंक, तस्वीरें और लॉज का रूम... एजेंट के जरिए चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट

महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) में पुलिस ने सेक्स रैकेट की सूचना के बाद एक लॉज (Lodge) में छापेमारी की. इस दौरान मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं को भी रेस्क्यू किया है, जिन्हें आश्रय स्थल भेज दिया गया. पुलिस अब लॉज के मालिक की तलाश में जुटी है.

नवी मुंबई में पकड़ा गया सेक्स रैकेट. (Representational image) नवी मुंबई में पकड़ा गया सेक्स रैकेट. (Representational image)
aajtak.in
  • ठाणे,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

महाराष्ट्र पुलिस ने नवी मुंबई के एक लॉज (Navi Mumbai lodge) से सेक्स रैकेट (Sex racket) चलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ मौके पर तीन महिलाएं भी थीं, जिन्हें पुलिस ने एक आश्रय स्थल भेज दिया है. पुलिस अब लॉज के मालिक की तलाश में जुटी है. 

एजेंसी के अनुसार, नवी मुंबई के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल (एएचटीसी) को इस मामले में सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने जानकारी पुख्ता करने के लिए मौके पर एक नकली ग्राहक को भेजा. जब ये बात कन्फर्म हो गई कि सूचना सही है तो पुलिस ने गुरुवार को नेरुल क्षेत्र के शिरावने में राज इन लॉजिंग एंड बोर्डिंग के परिसर पर छापा मार दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नकली ग्राहक और 20 साल की लड़कियां... स्पा में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने महिला को किया अरेस्ट

पुलिस टीम ने तीन एजेंट के साथ ही लॉज के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस को तीन महिलाएं भी मौके पर मिलीं, जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. पुलिस महिलाओं को एक आश्रय स्थल में ले गई.

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के सीनियर इंस्पेक्टर पृथ्वीराज घोरपड़े ने कहा कि एजेंट वेबलिंक और वॉट्सएप के माध्यम से ग्राहकों के साथ बातचीत करते थे और महिलाओं की तस्वीरें भेजते थे.

यह भी पढ़ें: फिल्म का मुखौटा, एक्ट्रेस को एक्स्ट्रा इनकम का लालच... लग्जरी होटल में चल रहे हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

इसके बाद ग्राहकों को लॉज में रूम बुक करने को कहा जाता था. रूम बुक होने पर लॉज में महिलाओं को भेजा जाता था. इस मामले में तुर्भे पुलिस ने मानव तस्करी और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस लॉज के मालिक की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement