Advertisement

मुंबई में चल रहा था ठगी का कॉल सेंटर... विदेशी लोगों को देते थे फॉरेक्स ट्रेडिंग का झांसा, 19 गिरफ्तार

मुंबई में एक बड़े ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ है. यहां फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) में मुनाफे का लालच देकर विदेशी नागरिकों से ठगी की जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में कॉल सेंटर मालिक, टीम लीडर, सेल्स मैनेजर समेत 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग विदेशी लोगों को आकर्षक रिटर्न का झांसा देकर ठगी कर रहे थे.

मुंबई में चल रहा था अवैध कॉल सेंटर. (AI Generated Image) मुंबई में चल रहा था अवैध कॉल सेंटर. (AI Generated Image)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 09 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:21 AM IST

मुंबई पुलिस ने दो अवैध कॉल सेंटरों का पर्दाफाश किया है, जो विदेशी नागरिकों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे थे. पुलिस के इस ऑपरेशन के दौरान 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें कॉल सेंटर के मालिक, पांच टीम लीडर, सेल्स मैनेजर और ऑपरेटर शामिल हैं. अधिकारियों के अनुसार, ये आरोपी विदेशी निवेशकों को फॉरेक्स ट्रेडिंग (Forex Trading) में निवेश के नाम पर बेहतर रिटर्न का लालच देकर ठगी करते थे.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग मुंबई के अंधेरी ईस्ट के जेबी नगर और कांदिवली वेस्ट इलाकों में अवैध कॉल सेंटर चला रहे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अपने स्तर से जानकारी हासिल की और फिर छापेमारी कर दी. इस दौरान मौके से 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की फर्जी अफसर बनकर 3 साल से कर रही थी ठगी, बेरोजगारों को नौकरी का दिया झांसा

पुलिस का कहना है कि कॉल सेंटर के कर्मचारी विदेशी नागरिकों से फोन पर संपर्क करते थे और उन्हें बेहतर रिटर्न का लालच देकर इन्वेस्टमेंट के लिए कहते थे. धोखाधड़ी का तरीका यह था कि निवेश करने पर बड़ी राशि का फायदा कराने का झूठा आश्वासन दिया जाता था. कई विदेशी लोग इनकी चाल में फंस जाते थे.

Advertisement

जांच अधिकारियों ने बताया कि ठगी में शामिल टीम लीडर और ऑपरेटर विदेशी लोगों के साथ पेशेवर तरीके से बातचीत करते थे और उनका विश्वास जीतने की कोशिश करते थे. पुलिस ने इन दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि इन कॉल सेंटरों से जुड़े कुछ और लोग भी इस गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं. पुलिस अन्य संदिग्धों की पहचान और उनके संभावित ठिकानों का पता लगाने के लिए भी काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement