Advertisement

महाराष्ट्र: अमरावती के चांदूर में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, मुंबई-नागपुर रूट बाधित

महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चांदूर में रविवार देर रात एक मामलगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद मुंबई-नागपुर रूट बाधित हो गया और रेलवे को कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा.

मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा. मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा.
पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चांदूर में रविवार देर रात एक मामलगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद मुंबई-नागपुर रूट बाधित हो गया और रेलवे को कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक कोयले से भरी ट्रेन बडनेरा और वर्धा रेलवे स्टेशन के बीच टीमताला रेलवे स्टेशन के बाद हादसे का शिकार हुई. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. रूट पर ट्रेन के डिरेल डिब्बे पड़े होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा.

Advertisement

रेलवे के मुताबिक डिरेल डिब्बों का हटाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. दोनों तरफ से यातायात बंद होने के कारण त्योहार पर अपने घर जा रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इससे ठीक एक दिन पहले रविवार को उत्तर प्रदेश के रमवा रेलवे स्टेशन के पास माल गाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था. लेकिन इसके चलते नई दिल्ली -कानपुर- प्रयागराज रेल रूट बाधित हो गया था. इसके चलते इस रूट पर चलने वाली कुल 30 ट्रेनें प्रभावित हुई थीं. 

बता दें कि बीते अगस्त माह में भी ऐसी ही दुर्घटना हुई थी. छत्तीसगढ़ के रायगढ में रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी और इंजन की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे से रेल यातायात बाधित हो गया. वहीं हादसे की जानकारी होते ही रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और क्रेन की मदद से डिब्बे हटाकर ट्रैक खाली कराया गया.

Advertisement

इससे पहले इसी साल अप्रैल माह में महाराष्ट्र के नासिक के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया था. यहां जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई थी. लेकिन हादसे में किसी की मौत नहीं हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement