Advertisement

मनमानी करने वाले छात्रों पर FTII प्रशासन सख्त

बीते दो दिन से प्रशासन ने बंद पड़े कमरों का ताला तोड़ उसे वापस कब्जे में लिया. हॉस्टल में 5-6 ऐसे कमरे थे जो बीते 5-6 महीने से बंद पड़े थे और इनपर एक्स-स्टूडेंट्स ने कब्जा जमा रखा था. ये छात्र कम से कम 10 साल पहले ही संस्थान से पास होकर निकल चुके हैं.

प्रियंका झा
  • पुणे,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:36 AM IST

तमाम विवादों में घिरे रहने के बाद अब FTII प्रशासन ने मनमानी करने वाले छात्रों पर सख्ती दिखानी शुरू की है. प्रशासन ने अनिधकृत तौर पर एक्स-स्टूडेंट्स के कब्जे में पड़े हॉस्टल के कमरों को वापस ले लिया है.

बीते दो दिन से प्रशासन ने बंद पड़े कमरों का ताला तोड़ उसे वापस कब्जे में लिया. हॉस्टल में 5-6 ऐसे कमरे थे जो बीते 5-6 महीने से बंद पड़े थे और इनपर एक्स-स्टूडेंट्स ने कब्जा जमा रखा था. ये छात्र कम से कम 10 साल पहले ही संस्थान से पास होकर निकल चुके हैं.

Advertisement

सूत्रों की माने तो FTII के नए डायरेक्टर भूपेंद्र केंथोला ने उन छात्रों के प्रति सख्त कदम उठाने शुरू किए हैं जो हॉस्टल के संसाधनों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं कई छात्रों के शराब पीकर दुर्व्यवहार करने के मामले भी सामने आए हैं. इस पर नवनियुक्त डायरेक्टर ने संबंधित छात्रों से स्पष्टीकरण भी मांगा है. कैंथोला ने इन छात्रों के माता-पिता को भी जानकारी दे दी है.

'TVTN' के रिपोर्टर ने जब FTII छात्र संघ के अध्यक्ष नाची मुथू से इस बारे में फोन पर सवाल किया तो उन्होंने भी एडमिनिस्ट्रेशन ने कुछ कमरे खाली करवाए हैं लेकिन यह भी कहा कि कमरे खाली करवाने से पहले छात्रों को नोटिस दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement