Advertisement

भोजन के बाद सरकारी स्कूल की 107 छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार, अस्पताल में कराया भर्ती

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एक सरकारी स्कूल की छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गईं. इसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुछ छात्राओं की हालत में जब सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है कि छात्राओं की हालत कैसे बिगड़ी.

छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार. (Representational image) छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार. (Representational image)
व्येंकटेश दुडमवार
  • गडचिरोली,
  • 21 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सोडे गांव में आश्रम स्कूल की 107 छात्राओं को फूड पॉइजनिंग हो गई. इसके बाद छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस मामले की सूचना मिलने के बाद अफसर मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. अफसरों का कहना है कि छात्राओं की तबीयत किस वजह से बिगड़ी, इसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, धानोरा तहसील के सोडे गांव के सरकारी आश्रम स्कूल में 358 छात्राएं पढ़ती हैं. दोपहर के भोजन के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं को स्थानीय धानोरा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया.

अधिकारियों ने बताया कि 107 छात्राएं ग्रामीण अस्पताल धानोरा में भर्ती कराया गया. यहां से 35 गंभीर छात्राओं को गढ़चिरौली जिला अस्पताल भेजा गया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आदिवासी विकास विभाग के प्रोजेक्ट ऑफिसर के साथ वरिष्ठ अधिकारी आश्रम स्कूल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली.

12 एंबुलेंस से छात्राओं को पहुंचाया अस्पताल

धानोरा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती छात्राओं की हालत में जब सुधार नहीं हुआ तो उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. इसके बाद छात्राओं के लिए 12 एम्बुलेंस भेजी गईं, जिनसे उन्हें जिला अस्पताल तक लाया गया. फिलहाल छात्राओं की तबीयत में सुधार होने जानकारी प्रशासन ने दी है. इस पूरे मामले को लेकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं को फूड पॉइजनिंग किस वजह से हुई, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement