Advertisement

गढ़चिरौली: वैनगंगा नदी में नाव पलटने से 6 महिलाएं डूबीं, नाविक ने एक महिला की बचाई जान 

गढ़चिरौली जिले के चामोर्शी तहसील में गणपुर ( रैतवारी) विंगनाग घाट पर वैनगंगा नदी में बड़ा हादसा हो गया है. यहां नाव पलटने की वजह से 6 महिलाओं की डूब गई हैं. एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि पांच लापता महिलाओं की तलाश की जा रही है. वहीं, नाविक ने तैरकर एक महिला की जान बचा ली है.

लापता महिलाओं की खोजबीन में लगे स्थानीय गोताखोर. लापता महिलाओं की खोजबीन में लगे स्थानीय गोताखोर.
व्येंकटेश दुडमवार
  • गढ़चिरौली ,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

गढ़चिरौली जिले के चामोर्शी तहसील मे वैनगंगा नदी के गणपुर घाट से निकली नाव पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया है. नाव में सवार 7 महिलाओं की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बाद नाविक ने तैरकर एक महिला को जिंदा बचा लिया है. वहीं, एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है. नाविक तैरकर पानी के बाहर आ गया. रेस्क्यू टीम और गांव के तैराक मिलकर लापता 5 महिलाओं की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

इस घटना में एक महिला का शव मिला है, 5 महिलाएं अभी भी लापता बताई जा रही हैं. एक महिला को बचा लिया गया है. रैतवारी पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि महिलाएं मिर्च तोड़ने के लिए नाव से चंद्रपुर जिले में जा रही थीं. बीच नदी में नाव के पलट जाने से सात महिलाएं और नाविक डूब गए.

नाविक ने एक महिला को बचा लिया और तैरकर पानी के बाहर आ गया. इस बीच एक महिला का शव मिल गया है और पांच महिलाओं की तलाश जारी है. चामोर्शी पुलिस मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया है. 

गुजरात में गई थी 14 जानें  

बताते चलें कि इससे पहले गुजरात के वडोदरा में बीते गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया था. शहर के एक झील में नाव पलटने से 12 स्कूली बच्चे और दो टीचर्स की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे गुजरात के सीएम ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए देने के साथ ही डीएम से 10 दिनों में हादसे की रिपोर्ट मांगी है. 

Advertisement

इस बीच 5 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है. मुख्य आरोपी समेत दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं और बाकी तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए 9 टीमों का गठन किया गया है. गौरतलब है कि हिरणी झील में स्कूल के बच्चों को पिकनिक मनाने के लिए ले जाया गया था. वहां बोट में करीब 35 लोग सवार हुए. किसी को भी लाइफ जैकेट नहीं पहनाई गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement