Advertisement

बाढ़ से टूटी थी सड़क, JCB से महिला ने पार किया गड्ढा, अस्पताल में हुई डिलीवरी

महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित इलाके में एक गर्भवती महिला को जेसीबी से टूटी सड़क पार कराई गई. तब जाकर वह अस्पताल पहुंची और बच्चे को जन्म दिया.सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसी स्थिति में जेसीबी में बैठकर नाले को पार करने का जो साहस महिला ने दिखाया. उस जज्बे की हर तरफ चर्चा हो रही है.

गर्भवती महिला ने जेसीबी से टूटी सड़क पार की गर्भवती महिला ने जेसीबी से टूटी सड़क पार की
aajtak.in
  • ,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

बाढ़ प्रभावित गढ़चिरौली जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख लोग महिला के जज्बे को सलाम कर रहे हैं. दरअसल, बाढ़ के कारण सड़क के बीच बड़ा गड्ढा बन गया था. एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा के दौरान जेसीबी में बैठकर बाढ़ से टूटी सड़क को पार किया.  उसके बाद वह अस्पताल पहुंची और बच्चे को जन्म दिया. यह मामला जिले के भामरागढ़ का है. 

Advertisement

भामरागढ़ में इन दिनों बाढ़ आई हुई है. ऐसे में ग्रामीण इलाके की सड़कें कई जगह टूट गई है. इन मार्गों से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. कई जगह सड़क के बीच से पानी बह रही है. वहीं बारिश और बाढ़ के कारण ग्रामीण सड़कों के साथ ही नेशनल हाईवे भी क्षतिग्रस्त गई है. साथ ही कई जगह पुल निर्माण का भी काम चल रहा है.

बाढ़ के कारण टूटी सड़कों की वजह से पिछले दो दिनों से अलाप्पाल्ली से भामरागढ़ जाने वाली हाइवे पूरी तरह से बंद हो चुकी है.ऐसे में सुखरूप नाम की महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और उसे अस्पताल ले जाना जरूरी हो गया. जब घर वाले उसे अस्पताल ले जाने लगे तो रास्ते में सड़क टूटी हुई मिली. वहां सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बाढ़ के कारण बन गया था और  पुल निर्माण का काम चल रहा था. 

Advertisement

वहां से आगे बढ़ पाना मुश्किल था. ऐसे में महिला ने फैसला लिया कि वह निर्माण कार्य में लगे जेसीबी से टूटी सड़क पार करेगी. इसके बाद  जेसीबी से महिला को सड़क के दूसरी तरफ लाया गया.  टूटी सड़क पार करने के बाद वह पैदल ही एक ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंची और फिर बच्चे को जन्म दिया. अब नवजात और मां दोनों स्वस्थ्य बताए जा रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement