Advertisement

पैसों की बारिश के नाम पर 12 करोड़ की ठगी करने पहुंचा था गैंग, हुआ कुछ ऐसा कि सरगना की चली गई जान

महाराष्ट्र के अकोला में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर 12 करोड़ की ठगी की साजिश रच रहे गैंग का भंडाफोड़ हुआ. गांव के लोगों को पता चला तो गिरोह को गोवंश चोर समझकर खदेड़ दिया. भागते समय आरोपियों की गाड़ी खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई, इससे गैंग के सरगना की मौत हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ठगी करने वाले गैंग के सरगनी की मौत. (Photo: AI) ठगी करने वाले गैंग के सरगनी की मौत. (Photo: AI)
धनंजय साबले
  • अकोला,
  • 25 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

अकोला जिले के सावरखेड़ गांव के पास पैसों की बारिश कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. जब इस गैंग के बारे में पता चला तो गांववालों ने आधी रात को इस गिरोह को गोवंश चोर समझकर खदेड़ दिया. इस दौरान गिरोह की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इसके बाद गाड़ी छोड़कर भागते समय मुख्य सरगना पत्थर पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. गांववालों ने गाड़ी को आग लगा दी, जिससे गाड़ी जलकर खाक हो गई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह गिरोह सावरखेड़ गांव में पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर 12 करोड़ की ठगी करने की तैयारी में था. इस दौरान ग्रामीणों ने इन लोगों को देख गोवंश चोर समझा और उनका पीछा करने लगे. आरोपी घबराकर भागने लगे, इस दौरान उनकी गाड़ी खाई में गिर गई और उसमें आग लग गई. गाड़ी में तीन से चार लोग सवार थे, जिनमें एक डॉक्टर, एक महिला और अन्य लोग शामिल थे.

यह भी पढ़ें: तंत्र विद्या, नोटों की बारिश और बेहोश युवतियां... हैरान कर देगी फरेबी तांत्रिक की ये सनसनीखेज कहानी

इस मामले में पुलिस ने अब तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है, जबकि महिला, डॉक्टर और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पातुर पुलिस स्टेशन के थानेदार हनुमंत दोपेवाड़ ने बताया कि प्रारंभ में यह घटना गोवंश चोरी का मामला लग रही थी, लेकिन जांच के दौरान खुलासा हुआ कि यह गैंग पैसों की बारिश का झांसा देकर ठगी करने के लिए आया था.

Advertisement

गाड़ी में मौजूद शेख वसीमुद्दीन ने बयान में कहा कि यह गिरोह ठगी करने के लिए सावरखेड़ा गांव पहुंचा था. गाड़ी में सवार अन्य लोग भी गिरोह के सदस्य थे. घटना के बाद फरार लोगों की पहचान के लिए पुलिस की जांच तेज हो गई है. गांववालों का आरोप है कि पातुर पुलिस इस मामले में कुछ तथ्य छिपा रही है. ठगी के मामले में करोड़ों रुपयों के लेन-देन की आशंका जताई जा रही है.

पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. पातुर पुलिस स्टेशन के थानेदार हनुमंत दोपेवाड़ ने कहा कि हमने इस घटना में एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज किया है. जांच में ठगी के मामले के सुराग मिले हैं. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement